राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
आज दिनांक 09/01/26 को बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशानुसार कुसमी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करुण डहरिया के मार्गदर्शन एवं आवकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुसमी अंतर्गत कुसमी राजपुर रोड स्थित आशीर्वाद ढाबा में छापेमार कार्यवाही करते हुए ढाबा में खाली शराब का बोतल मिलने एवं साथ में संचालित पान ठेले का राजस्व विभाग एवं आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त जांच करने पर जांच में उक्त ढाबे में लोगों द्वारा बाहर से शराब खरीद कर मदिरापान सेवन करने के लिए अपने प्रतिष्ठान में जगह उपलब्ध कराया जाना पाया गया। जिसके कारण आबकारी विभाग द्वारा सुसंगत प्रावधानों के तहत 36ए के तहत कार्यवाही करते हुए भविष्य में इस प्रकार से दुबारा गलती नहीं करने का हिदायत देते हुए ढाबा संचालक को कड़ी निर्देश दिया गया।
वही पान ठेले में 47 नग सिगरेट एवं तंबाकू सामग्रियों का विक्रय करना पाया गया । उक्त ठेला से SAGES कुसमी करीब 100 मीटर के परिधि में स्थित है जहां छोटे बड़े छात्र छात्राओं का इस रास्ता से आना जाना होता है तंबाकू पदार्थों के विक्रय से COTPA का उल्लंघन किया गया व COTPA के तहत उक्त सामग्रियों को जप्त कर दुकानदार पर अर्थदंड लगाया गया।
समय समय पर इस प्रकार की कार्यवाही करने से आवश्य ही नशाखोरी करने वाले व्यक्तियों पर रोक थाम करने से दुर्घटनाएं कम हो पाएगी ।




0 Comments