राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
कुसमी विकासखंड अंतर्गत जनपद पंचायत कुसमी कार्यालय गेट के लगभग 20 मीटर की दूरी पर कुसमी अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर पल्सर क्रमांक सी जी 30 एफ 1944 में तीन सवारी सवार थे जो कि कुसमी से मोतीनगर अपने घर की ओर जा रहे थे, बगीचा से कुसमी चलने वाली समीम बस क्रमांक सी जी 14 जी 0136 बस के ड्राइवर की तरफ जोरदार टक्कर होने से दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है , घटना की सूचना मिलते ही कुसमी थाना प्रभारी विरासत कुजूर सहित अगल बगल के काफी व्यक्ति वहां जुट गए , जहां मृत व्यक्ति की पहचान करते हुए घायल व्यक्ति को कुसमी अस्पताल भेजकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।



0 Comments