कुसमी एस डी एम कार्यालय पहुंच कर क्षेत्र के किसानों द्वारा कुसमी एस डी एम को अपनी समस्याओं के बारे में कराया गया अवगत ।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।

एस डी एम करुण डहरिया ने समझाइश देकर किसानों को किया संतुष्ट ।

कुसमी विकासखंड के विभिन्न ग्रामों से आए हुए किसानो द्वारा कुसमी तहसील एस डी एम कार्यालय के पास पहुंचकर धान खरीदी मंडी में धान का टोकन नहीं काटने एवं धान की मात्रा बढ़ाकर नहीं खरीदी करने संबंधित समस्याओं को लेकर आज 12/1/26 को एस डी एम कार्यालय पहुंच कर क्षेत्र के किसानों द्वारा अपनी अपनी समस्याएं सुनाते हुए इसका निराकरण कराने की मांग की गई , जिस पर कुसमी एस डी एम करुण डहरिया, कुसमी तहसीलदार रोकी एक्का किसानों के बीच पहुंच कर उनकी सभी प्रकार की धान खरीदी संबंधित समस्याओं को सुनी गई ।

कुसमी एस डी एम करुण डहरिया द्वारा किसानों की समस्याओं से अवगत होकर यह कहा गया कि आप सभी की समस्याएं के बारे में हम सभी अवगत है , यह समस्या कुसमी का न होकर पूरे छत्तीसगढ़ की समस्या है हम लोगों द्वारा प्रस्ताव बनाकर आप सभी की मांग का निराकरण करने हेतु कलेक्टर महोदय को भेज दिया गया , बलरामपुर कलेक्टर द्वारा इस समस्या के बारे में प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन को भेज दिया गया है , जल्द ही इस समस्या का निराकरण राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में होने की उम्मीद है , इस संबंध में आप सभी को बार बार तहसील या एस डी एम कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है , हम सभी लोग आप सभी के समस्या को लेकर इसके निराकरण के लिए प्रयासरत है कि आप लोगों की परेशानी जल्द से जल्द दूर किया जा सके ।

कुसमी एस डी एम करुण डहरिया की समझाइश पर दूर दूर से आए हुए किसान आश्वस्त होकर अपने अपने घर वापस हुए ।


वास्तव में किसानों की यह समस्या क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी समस्या है, उम्मीद है कि राज्य सरकार की पहल पर इस समस्या का निराकरण जल्द ही कर किया जाएगा ,जिससे क्षेत्र की किसानों की समस्या का हल हो सके ।

Post a Comment

0 Comments