ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश मिश्रा के जन्मदिन को कुसमी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मनाया गया हर्षौल्लास के साथ ।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश मिश्रा के जन्मदिन को कांग्रेस पदाधिकारी ,कांग्रेस कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के किसानों के साथ बड़े ही हर्षौल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश मिश्रा किसी कारण वश कुसमी से बाहर होने के बाद भी कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा इस क्षेत्र के किसानो द्वारा कोऑपरेटिव बैंक के पास इनके जन्मदिन को यादगार के रूप में केक काटकार मिठाइयां बाटकर इनके जन्मदिन को मनाया गया ।

 इस बीच फोन के माध्यम से भी सभी इष्ट मित्र द्वारा इन्हें बधाईयां दी गई ।

आज के इस जन्मदिन के शुभ अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र भगत, वेदांत भारती, मुद्दसिर अली दीपक बुनकर , छत्रपति प्रजापति , सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के किसान उपस्थित होकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश मिश्रा के जन्मदिन को यादगार के रूप में मानने में अपना अपना सराहनीय योगदान दिए, जिन्हें हरीश मिश्रा द्वारा फोन के माध्यम से ही सभी शुभ चिंतकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Post a Comment

0 Comments