राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
बलरामपुर जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत कंदरी के बैरडीह बिट अंतर्गत p 3170 वन मंडल अंतर्गत बैरडीहकला निवासी सरजू आत्मज अमलू जाति नगेसिया द्वारा वन विभाग के अंदर हरा भरा सरई के पेड़ को काटकर JCB मशीन से खेत बनवाया जा रहा था कि मौके पर बन रक्षक बनवीर द्वारा पहुंच कर कुसमी एवं चांदो वन मंडल के अधिकारियों को इस संबंध में पूरी जानकारी दी गई , जहां इसकी सूचना मिलते ही तत्काल कुसमी एवं चांदो वन मंडल के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच कर जे सी बी ऑपरेटर से पूछ ताछ करते हुए जे सी बी द्वारा खोदे जा रहे उक्त भूमि के बारे में दस्तावेज मांगा गया, जिसपर किसी भी प्रकार का दस्तावेज ऑपरेटर द्वारा मौके पर नहीं होना बताया गया , तथा इस संबंध में जे सी बी ऑपरेटर द्वारा बताया गया की मुझे बैरडीह निवासी सरजू पिता अमलू नगेसिया द्वारा खेत बनाने के लिए बोला गया है , जिसके तहत मैं यहां पर जे सी बी से काम कर रहा हूं सरजू पिता अमलू को मौके पर बुलाकर खोदे गए भूमि का दस्तावेज मांगा गया जिस पर किसी भी प्रकार का दस्तावेज सरजू नगेसिया द्वारा नहीं दिखाए जाने पर मौके पर पंचनामा बनवाकर वन विभाग के अंतर्गत आने वाले नियम के तहत कार्यवाही करते हुए जे सी बी को कुसमी वन विभाग के प्रांगण में लाकर वरिष्ठ अधिकारी को सूचना देते हुए जे सी बी को राजसात करने की कार्यवाही करते हुए दोषी व्यक्तियो के ऊपर उचित कार्यवाही की जा रही है ।



0 Comments