हिंदू सम्मेलन सह एकल संस्कार अभियान सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत 28 समितियों के बालक/बालिकाओं द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।

हिंदू सम्मेलन सह एकल संस्कार अभियान सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कुसमी विकासखंड के ग्राम पंचायत भूलसी कला में 28 समितियों द्वारा भाग लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर हिंदू सम्मेलन सह एकल संस्कार अभियान कार्यक्रम को सफल बनाया। आज के इस हिंदू सम्मेलन सह एकल संस्कार अभियान में कुल 108 समितियां बनाई गई हैं, आज के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार जीगनिया समिति को 5100 रूपये द्वितीय पुरस्कार उदरसई समिति को 3100 रूपये एवं तृतीय पुरस्कार उमको समिति को 2100 रूपये का पुरस्कार वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्वेश्य भारत की संस्कृति ,वेश भूसा, एवं हिन्दू सांस्कृतिक परंपरा के रीति रिवाज के तहत हिन्दू समाज को जागृत करने का काम किया जा रहा है, जिससे हिंदू धर्म, साहित्य , संस्कृति की रक्षा की जा सके।

आज के इस कार्यक्रम में संघ से सहदेव भगत, विनोद पैकरा , इंदर कुमार नागेश , रामकुमार नागेश संच अध्यक्ष संजय जायसवाल, संच प्रमुख बृजमोहन जायसवाल सहित 28 समितियों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिससे इस कार्यक्रम की सराहना उपस्थित अभिभावक गण सहित ग्राम पंचायत भूलसी कला के सरपंच /सचिव सहित ग्रामीण जनता द्वारा किया गया ।

Post a Comment

0 Comments