दीपक सोनवानी को जिला बलरामपुर के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनाए जाने भाजपा पदाधिकारियों में हुई खुशी की लहर ।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।

भाजपा के भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति एवं बलरामपुर जिला के भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल के मार्गदर्शन में दीपक सोनवानी को अनुसूचित जाति मोर्चा के बलरामपुर के जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जिससे सामरी विधान सभा सहित कुसमी सामरी क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है, दीपक सोनवानी द्वारा मीडिया से चर्चा करते हुए कहा गया कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा जो मुझे दायित्व सौंपा गया है मै उसके प्रति खरा उतरते हुए भाजपा पार्टी हित में हमेशा कार्य करूंगा ।

दीपक सोनवानी 2017 से ही विद्यार्थी परिषद,2019 में अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष 2022 में अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री का पद निर्वहन करते हुए आ रहे है । दीपक सोनवानी के अनुसूचित जाति मोर्चा जिला बलरामपुर के जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा पदाधिकारी सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।

Post a Comment

0 Comments