राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/ बलरामपुर ।
सरस्वती शिशु मंदिर कुसमी में आज दिनांक 18/12/2025 दिन - गुरुवार को सरस्वती शिशु मंदिर के सभाकक्ष में अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विद्या भारती के तत्वाधान मातृ सप्त शक्ति सम्मेलन का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण के सभाकक्ष में किया गया। इस मातृ - सप्त शक्ति सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राध्यापक लक्ष्मी पैकरा रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सांधिक गीत " नवयुग का नव विचार आया . . . " से करते हुए तत्पश्चात् माँ भारती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना किया गया। अतिथि परिचय के पश्चात मंचासीन अतिथियो का स्वागत पुष्प गुच्छ और श्रीफल देकर सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की प्रस्तावना सोनामती दीदी द्वारा रखा गया।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारतीय परंपरा में वर्णित नारी के सात मौलिक गुण - श्री , वाक् , स्मृति , मेधा , धृति , क्षमा एवं कीर्ति की सामाजिक , पारिवारिक एवं व्यावहारिक उपादेयता पर गहन विमर्श करना है। इन गुणों के माध्यम से नारी को केवल अधिकारों की दृष्टि से नहीं, बल्कि समाज सुधार और राष्ट्र निर्माण की आधारशिला के रूप में प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किये । वास्तव में इस प्रकार के आयोजन से नारी को केवल सम्मान का प्रतीक नहीं , बल्कि सजग , संस्कारित एवं सशक्त समाज निर्माता शक्ति के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। आज के इस कार्यक्रम में प्रियंका तिवारी द्वारा कुटुंब प्रबोधन पर विचार रखते हुए परिवार में नारी की भूमिका पर डाला गया। इस अवसर पर अतिथि महोदया ने भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका पर सारगर्भित विचार रखे। इस अवसर पर नमिता दीदी जी द्वारा भी विचार रखा गया ।

0 Comments