सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा के अथक प्रयास से कुसमी नगर पंचायत को मिली 2 करोड़ 35 लाख 04 हजार रुपए की राशि की बहुत बड़ी सौगात ।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी /बलरामपुर ।

सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा के अथक प्रयास से कुसमी नगर पंचायत को विभिन्न वार्डो में बिकास कार्य हेतु 2 करोड़ 35 लाख 04 हजार रुपए राशि की सौगात नगरीय प्रशासन रायपुर से प्राप्त हुई है , जिसके लिए सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा इस विकास कार्य को लेकर नगर पंचायत कुसमी से प्रस्ताव पारित कर रायपुर मंत्रालय में राशि स्वीकृति प्रदान कराने की मांग भिजवाई गई थी , तथा रायपुर में लगातार नगरीय निकाय मंत्री सहित सभी मंत्रीगण से भेंट मुलाकात करते हुए इस राशि को स्वीकृत कराने में सफल रही।



इसी प्रकार पूर्व में भी लवकशपुर नदी में करोड़ों रुपए की राशि से डायवर्सन बांध, चांदो में भूपका जलाशय योजना , रातसिली ग्राम पंचायत अंतर्गत पूर्व में बने हुए अधूरे बांध की करोड़ों रुपए की राशि दिलाने की स्वीकृति सहित चांदो कंठी घाट में सड़क निर्माण कार्य , सामरी से चरहट मार्ग में 7 करोड़ की सी सी सड़क निर्माण सहित आदिवासी सुदूर अंचल में प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना,एवं प्रधान मंत्री जन मन योजना के तहत पक्की सड़क निर्माण सहित पुल पुलिया के निर्माण, बड़े बड़े छात्रावास निर्माण कराने की स्वीकृति प्रदान कराने में सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा इस क्षेत्र के लिए सराहनीय भूमिका निभाई गई है , जिससे सामरी विधान सभा क्षेत्र में चारों तरफ चौमुखी विकास कार्य होते हुए देखने को मिल रहा है,कुसमी नगर पंचायत सहित सामरी विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत इतनी बड़ी राशि की स्वीकृति दिलाने पर इस क्षेत्र के ग्रामीण जनता सहित कुसमी नगर पंचायत के नगरवासियों द्वारा मीडिया के माध्यम से सामरी विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।




Post a Comment

0 Comments