रामकिशुन सिंह को जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित सहकारी बैंक के अध्यक्ष बनने पर सरगुजा संभाग सहित क्षेत्रवासियों में देखने को मिली खुशी की लहर ।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।

छत्तीसगढ़ शासन सहकारिता विभाग मंत्रालय रायपुर के आदेशानुसार राज्य के सहकारी संस्थाओं एवं जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में भाजपा के कद्दावर एवं वरिष्ठ नेता रामकिशुन सिंह को सरगुजा संभाग में अध्यक्ष बनाए जाने पर पूरे छत्तीसगढ़ सहित अंबिकापुर संभाग के साथ साथ सरगुजा संभाग के समस्त विधान सभा सहित सामरी विधान सभा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों एवं भाजपा पदाधिकारियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी खुशी का माहौल देखने को मिल रही है।

इस संबंध में मीडिया से फोन पर चर्चा करते हुए रामकिशुन सिंह सरगुजा संभाग के सहकारी बैंक के अध्यक्ष द्वारा यह कहा गया कि छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सहित सभी मंत्री गण एवं संगठन के शीर्ष सभी महानुभाव नेता गण का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए यह कहा गया कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा सरगुजा संभाग में सहकारी केंद्रीय बैंक का अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है , मेरा हमेशा प्रयास रहेगा कि मैं उसके लिए शासन के नियमानुसार जिस प्रकार से मुझे सरगुजा संभाग में सहकारी केंद्रीय बैंक एवं सहकारी समिति संस्थाओं के लिए अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है , इसका मै सत्यनिष्ठा के साथ अपने पद का निर्वहन करूंगा , जिससे सरगुजा संभाग में क्षेत्र के सभी किसानों के हित में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य कार्य हो सके , साथ ही इस सहकारी केंद्रीय बैंक एवं सहकारी संस्था को हरेक प्रकार से मजबूत बना सके , ऐसा मेरा हमेशा प्रयास रहेगा जिससे पूरे प्रदेश में सहकारिता विभाग का कार्य काफी ऊंचाइयों तक पहुंच सके ।

Post a Comment

0 Comments