राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशानुसार कुसमी एस डी एम करुण डहरिया के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम गठित कर झारखंड राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य में धान खरीदी बिक्री करने वाले दो पिकअप को आज 14//12/25 को रात्रि समय में गस्त करने के दौरान अवैध रूप से धान परिवहन करने वाले दो पिकअप को सामरी के आमटाही मार्ग पर रात्रि में गस्त करते समय पकड़ लिया गया , जिसमें प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश यादव एवं पुष्पराज यादव द्वारा क्रमशः 63 एवं 60 बोरी धान का अवैध रूप से अंतरराज्यीय परिवहन करते पकड़ा गया ,उक्त दोनों वाहन को जप्त कर सामरी थाना के सुपुर्द कर दिया गया है।
इस कार्यवाही से जहां शासन के नियमों का कड़ाई से पालन हो रहा है वही अवैध रूप से धान बिक्री करने वाले बिचौलियों का मनोबल लगातार टूटता हुआ दिख रहा है , जिससे कुसमी विकासखंड के किसानो का धान का खरीदी शासन के नियमानुसार किया जा रहा है । जिससे इस क्षेत्र के किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं।

0 Comments