सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज द्वारा कुसमी विकासखंड के दुरस्थ आदिवासी अंचल धनेशपुर के छुराकोना में पहुंचकर किया गया डामरीकरण सड़क का निरीक्षण ।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।

सांसद चिंतामणि महाराज के पहुंचने से पहले ही छुराकोना सड़क का किया गया डामरीकरण करते हुए दुबारा मरम्मत ।

सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान कुसमी विकासखंड के सुदूर आदिवासी दूरस्थ अंचल ग्राम पंचायत धनेशपुर के छुराकोना सहित आस पास के सभी आश्रित ग्रामों का दौरा कर प्रधानमंत्री जन मन ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाए जा रहे डामरीकरण सड़क का निरीक्षण किया, जहां पूर्व में मीडिया के माध्यम से ऐसी जानकारी मिली थी कि नव निर्माण सड़क ठीक ढंग से नहीं बना है जिसके चलते ठेकेदार द्वारा किया गया डामरीकरण कार्य सही ढंग से नहीं करने के कारण डामरीकरण सड़क बहुत जगह उखड़ गई है , जिसके चलते इस क्षेत्र के ग्रामीण जनता भी इस बात को लेकर काफी नाराज दिख रहे थे ।

इस खबर को संज्ञान में लेते हुए सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज आज धनेशपुर पंचायत के छुराकोना सहित आस पास के आश्रित ग्रामों का दौरा किया गया , मौके पर पहुंचने की खबर सुनने से पहले विभाग के निर्देश पर ठेकेदार द्वारा पुनः उखड़े हुए डामरीकरण सड़क का दुबारा मरम्मत किया जा रहा था , जहां सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारी / कर्मचारी एवं ग्रामीण जनता के बीच सही ढंग से गुणवत्ता के साथ डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य कराने का निर्देश देते हुए जगह जगह पर पुल , पुलिया, तटबंध का निर्माण गुणवत्ता के साथ कराने का निर्देश दिया गया।

राजविद्या केंद्र के प्रशिक्षण शिविर केंद्र कंजिया में शामिल हुए सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज।

सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज राज विद्या केंद्र कंजिया के प्रशिक्षण शिविर केंद्र में शामिल हुए जहां राज विद्या केंद्र के संचालक डॉ प्रेम रावत गुरु महाराज का एल ई डी के माध्यम से संदेश सुनकर जीवन में सुख , शांति ,समृद्धि के बारे में जानकारी दी गई, मानव जीवन में मनुष्य को शांति कितना जरूरी है , इस बात का ज्ञान को बताया गया , सभी भक्त गण द्वारा सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज सहित उपस्थित अतिथियों को ताली बजाते हुए पुष्प की वर्षा कर स्वागत किया गया , तपश्चात उपस्थित भक्त गण को सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज द्वारा अपने उद्बोधन में संदेश के रूप में यह कहा गया कि मानव जीवन में बिना गुरु के ज्ञान संभव नहीं है, आप लोग इस राज विद्या केंद्र के माध्यम से इस क्षेत्र में सभी जगह सुख शांति समृद्धि का प्रकाश जन जन में फैलाने का काम कर रहे हैं, इसके लिए आप सभी की सहृदय धन्यवाद , अपने धर्म के प्रति जागरूक होना बहुत ही जरूरी है , गुरु के शरण में जाने पर ही सच्चा ज्ञान प्राप्त होता है।

ज्ञान रूपी प्रेम की वर्षा सभी जगह हो रही है जरूरत है कि हम आप उसमें कितना भींग कर ज्यादा से ज्यादा ज्ञान प्राप्त कर सके , सभी को धर्म के प्रति आस्था एवं विश्वास रखना चाहिए, राज विद्या केंद्र के प्रमुख संचालक डॉ प्रेम रावत के शिष्य गण राज विद्या केंद्र कंजिया के कुछ भक्तगण द्वारा यह कहा गया कि यह राज विद्या केंद्र कंजिया का भवन आप ही का दिया हुआ है , जिसके चलते आज हम सभी प्रेमी के लिए एक सभागार भवन बन पाया है , इस पर सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज द्वारा कहा गया कि ये सभ ईश्वर की कृपा है , भविष्य में भी जैसा मेरे लायक काम होंगा मुझे बताइएगा,मेरा ऐसा प्रयास रहेगा कि आप सभी के मांग को पूरा कर सकूं ।

सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के कर कमलों से राज विद्या केंद्र कंजिया को प्रशासन से मिली हुई 2 हेक्टेयर भूमि के पट्टे को सौंपा गया प्रेमि साथी गण को ।

आज के इस प्रशिक्षण शिविर के अवसर पर राज विद्या केंद्र कंजिया के संचालकों को शासन से प्राप्त 2 हेक्टेयर भूमि का पट्टा सौंपते हुए अच्छे से इस भूमि राज विद्या केंद्र कंजिया को सजाने एवं संवारने की बात कही गई ।

आज के इस डामरीकरण सड़क निरीक्षण एवं राज विद्या केंद्र कंजिया में प्रशिक्षण शिविर में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज सहित कुसमी एस डी एम करुण डहरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी अभिषेक पांडेय,मंडल संयोजक प्रदीप गुप्ता,प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारी /कर्मचारी सहित नगर पंचायत उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल, संजय जायसवाल, बालेश्वर नायक , राकेश भारती, घनश्याम सोनी ,प्रदीप गुप्ता,थाना प्रभारी कुसमी विरासत कुजूर, पारस पाल,सुनील नाग ,हरिशंकर मिश्र, जयराम सोनी , अरुण ठाकुर , सी जे प्रजापति, पंचम प्रजापति , भूखन प्रजापति , सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष भक्त गण उपस्थित होकर आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए।

Post a Comment

0 Comments