राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/ बलरामपुर ।
कुसमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरा के कंवर आदिवासी भवन में सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा की मुख्य आतिथ्य , भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, भाजपा जिला प्रभारी ओम प्रकाश सिन्हा की गरिमामई उपस्थिति में अटल बिहारी वाजपेई शताब्दी जयंती ग्राम पंचायत सेमरा के कंवर आदिवासी सामुदायिक भवन में मनाया गया ।
आज के इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंचासिन सभी मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में सर्व प्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई सहित भारत माता के छाया चित्र पर पुष्प माला अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
आज के इस कार्यक्रम में बारी बारी से सभी मंचासिन अतिथियों का स्वागत करते हुए उपस्थित भाजपा के पदाधिकारीगण सहित सभी दूर दूर से आए हुए बी एल ए 2 एवं बूथ अध्यक्षों द्वारा सभी मंचासिन अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर बारी बारी से स्वागत किया गया।
आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा,भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, भाजपा जिला विधान सभा प्रभारी ओम प्रकाश सिन्हा एस आई आर के प्रभारी प्रवीण अग्रवाल द्वारा उपस्थित बी एल ए 2 एवं बूथ अध्यक्ष सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जन्म शताब्दी दिवस के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए अटल बिहारी वाजपेई के जीवन परिचय के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि आज हम सभी लोग अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी दिवस को अटल जी के यादगार के रूप में मना रहे है , अटल बिहारी वाजपेई द्वारा ही सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया गया ,साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ में पक्की डामरीकरण सड़क , बड़े बड़े सिंचाई के लिए बांध, स्कूल भवन , बिजली , प्रधान मंत्री आवास सहित अनेकों मूलभूत सुविधाएं जन जन तक पहुंचाने का कार्य अटल बिहारी वाजपेई द्वारा किया गया, है , जिसके चलते पूरे भारत देश सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश में काफी विकास हुआ है, अटल बिहारी वाजपेई 3 बार भारत देश के यशस्वी प्रधान मंत्री रहकर भारत देश के लिए अनेकों प्रकार की सौगात दिए है , अटल बिहारी वाजपेई एक बहुत बड़े कवि भी थे जिनकी कविताएं आज सभी जगह प्रसिद्द है , अटल बिहारी वाजपेई एक ऐसे प्रधान मंत्री थे जिनका राजनीति में कोई भी शत्रु नहीं था , सभी दल के नेतागण को इनसे कोई शिकायत नहीं थी , सभी इन्हें आदर भाव से हमेशा इनके आदर्शो का पालन करते थे । अटल बिहारी वाजपेई के प्रयास से ही हम सभी को छत्तीसगढ़ राज्य मिला तथा सभी जगह विकास कार्य हुए , आज केंद्र एवं राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है , आने वाले समय में सभी प्रकार के विकास कार्य सभी पंचायत स्तर पर किए जाएंगे , जिससे शहर के साथ साथ ग्राम पंचायत का विकास संभव हो सकेगा।
मुख्य अतिथियों द्वारा एस आई आर की विस्तृत रूप से दी गई जानकारी।
आज विधान सभा स्तरीय अटल बिहारी वाजपेई जन्म शताब्दी के अवसर पर आज सामरी विधान सभा क्षेत्र में निवासरत सभी मंडल अध्यक्ष/ महामंत्री , वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी गण सहित प्रत्येक ग्राम पंचायत से बी एल ए 2 एवं बूथ अध्यक्ष आज के इस मीटिंग में शामिल हुए, जहां सभी पदाधिकारियों को मंचासिन अतिथियों द्वारा एस आई आर के तहत विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए अपने अपने क्षेत्र में बूथ लेबल पर पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने एवं अनाधिकृत रूप से रह रहे व्यक्तियों का नाम को आपत्ति करते हुए उनका नाम कटवाने की बात कही गई , जिससे आगामी होने वाले सभी चुनावों में सही तरीके से मतदान हो सके ,साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति तक पहुंच सके ।
कुसमी क्षेत्र के किसानों द्वारा देवरी धान मंडी एवं कुसमी धान मंडी में टोकन नहीं मिलने पर सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा को ज्ञापन सौंपकर धान खरीदी करने की तिथि बढ़ाने की मांग करते हुए टोकन दिलाने की कि गई मांग ।
कुसमी एवं देवरी धान मंडी प्रांगण में हो रहे धान खरीदी के संबंध के क्षेत्र के सैकड़ों किसानों द्वारा सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा को ज्ञापन सौंपकर टोकन दिलाने की मांग करते हुए धान खरीदी की तिथि बधाई जाने की मांग की गई, किसानों द्वारा यह कहा गया कि हम लोग एक भी किलो धान मंडी में नहीं बिक्री किए है , वहां टोकन काटने वालों का कहना है कि 31 जनवरी तक टोकन कट गया है , हमलोग काफी परेशान है , हम लोगों का धान की खरीदी करने हेतु टोकन दिलाने की कृपा करें जिससे हम लोग अपना अपना धान मंडी में बिक्री कर सके , सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों से बात करके इस समस्या का हल निकाले कि बात कही गई , जिससे किसानों का धान मंडी में बिक्री हो सके ।









0 Comments