राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा की मुख्य आतिथ्य में आज दिनांक 8/11/25 को कुसमी आदिवासी भवन में बी एल ए 2 एवं भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली गई । जिसमें आज के इस बैठक में सर्व प्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
तत्पश्चात आज के मुख्य अतिथि उदेश्वरी पैकरा सहित सभी मंचासिन अतिथियों का पुष्प माला एवं पुष्प गुच्छ से बारी बारी से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।
आज के इस बैठक में एस आई आर (SIR) से संबंधित नगर पंचायत से लेकर ग्राम पंचायत के बूथ लेबल तक किस प्रकार से वर्ष 2003 की मतदाता सूची के अनुसार बी एल ओ के माध्यम से फार्म भरा जाना है , जिसकी पूर्ण जानकारी देते हुए इस एस आई आर कार्य में बी एल ए 2 की जिम्मेदारी अच्छे तरीके से होने के साथ साथ अच्छे से जांच पड़ताल कर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की बात कही गई , जिससे फर्जी तरीके से दूसरे राज्य के व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज न हो सके क्योंकि दूसरे जगह के व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो जाने पर चुनाव प्रभावित होता है , निष्पक्ष रूप से निर्वाचन कार्य कराने हेतु निर्वाचन आयोग का यह बहुत बड़ी सराहनीय पहल माना जा रहा है ।
आज के इस बैठक में मुख्य अतिथि उदेश्वरी पैकरा सहित मंच पर बिराजमान वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारीयो के द्वारा बी एल ए 2 भाजपा कार्यकर्ता सहित उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को विस्तृत रूप से एस आई आर के बारे में जानकारी दी गई।





0 Comments