किसानों के रकबा सुधार करने की मांग को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री विकास मंडल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी /बलरामपुर ।

बलरामपुर / चांदो  आज  दिनांक 07 नवंबर 2025 विपणन वर्ष 2025-26 में होने वाली धान खरीदी से पूर्व पंजीकृत किसानों के रकबा संबंधी त्रुटियों को सुधारने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी  किसान मोर्चा द्वारा बलरामपुर  कलेक्टर को चांदो तहसीलदार के माध्यम से   लिखित रूप से ज्ञापन देते हुए किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें  भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री  विकास मण्डल द्वारा   चांदो तहसीलदार  टिकेंद्र कुमार राणा को ज्ञापन के माध्यम से बलरामपुर  कलेक्टर तक  लिखित रूप में ज्ञापन के प्रेषित किया गया ।

यह ज्ञापन भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष  आलोक ठाकुर एवं भाजपा  जिलाध्यक्ष   ओमप्रकाश जायसवाल के मार्गदर्शन  तथा किसान मोर्चा के  जिलाध्यक्ष मुन्नालाल चौधरी के निर्देशानुसार यह पहल की गई । ज्ञापन में निम्नलिखित मुख्य रूप से किसानों की  समस्याओं एवं उनकी उचित मांगों को लेकर निराकरण करने की मांग की गई है। जिसके तहत किसानों का रकबा कम होना, एवं शून्य होना:- जिले के कई पंजीकृत किसानों का धान खरीदी के लिए इस वर्ष रकबा पिछले वर्ष की तुलना में कम या शून्य दर्ज हो गया है, जिससे किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान होने की आशंका है।

त्रुटि सुधार की मांग: मांग की गई है कि संबंधित पटवारी वास्तविक किसानों के रकबे की जाँच कर उसमें तत्काल सुधार करें।

अपात्रों का रकबा दर्ज: यह भी संज्ञान में लाया गया है कि गलत जानकारी के कारण जिन व्यक्तियों के नाम पर भूमि नहीं है, उनका भी रकबा दर्ज हो चुका है, जिससे शासकीय खजाने को संभावित नुकसान हो सकता है।

किसान मोर्चा ने जिला प्रशासन से इन गंभीर त्रुटियों की त्वरित जाँच कर वास्तविक किसानों के रकबे में सुधार करने के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया है।

आज के इस ज्ञापन  सौंपते समय किसान मोर्चा के जिला महामंत्री  विकास मंडल सहित  सत्यनारायण यादव, मो. ताज, बेचन राम, संतोष गुप्ता, मुशर्रफ अंसारी, मूनेटर खलखो, मुर्तुजा अंसारी, विजय गुप्ता, सुरेश राम, सहित अन्य किसान मोर्चा के कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments