राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज की मुख्य आतिथ्य में आज दिनांक 9/11/25 को सामरी खेल मैदान में परम पूज्य संत गहीरा गुरु फुटबॉल मैच के समापन कार्यक्रम में उपस्थित हुए । जहां सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज द्वारा सर्वप्रथम संत गहीरा गुरु महाराज की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित करते हुए पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
तत्पश्चात दोनों फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों के बीच पहुंच कर टास्क के माध्यम से खेल की शुरुआत की गई , इस बीच उपस्थित सभी खिलाड़ी एवं दर्शकगण से भेंट मुलाकात करते हुए दूर दूर से आए हुए ग्रामीण क्षेत्रों की जनता के बीच बैठकर उनका का हाल चाल पूछते सांसद चिंतामणि महाराज हुए मंच पर बिराजमान , जहां मुख्य आतिथ्य सांसद चिंतामणि महाराज सहित सभी मंचासिन अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं पुष्प माला से स्वागत किया गया ।
आज के इस परम पूज्य गहीरा गुरु फुटबॉल मैच के समापन कार्यक्रम के दौरान आज का यह मैच ग्राम पंचायत गोपातु एवं ग्राम पंचायत शाहपुर के खिलाड़ियों के बीच खेल शुरू की गई, जिसमें दोनों टीमो की तरफ से बहुत ही शानदार फुटबॉल खेल का प्रदर्शन किया गया ,जिसमें शाहपुर द्वारा गोपातु टीम को 03/0 से पराजित करते हुए 51000 इकावन हजार रुपए की राशि के साथ ट्रॉफी कप प्रदान करते किया गया , वही द्वितीय पुरस्कार 31000 इक्कतीस हजार रुपए की राशि के साथ ट्रॉफी कप गोपातु ग्राम पंचायत के खिलाड़ियों को मुख्य आतिथी द्वारा प्रदान किया गया ।
आज के इस फुटबॉल मैच के समापन में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज द्वारा उपस्थित खिलाड़ी एवं जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा गया कि बहुत ही खुशी की बात है कि आज परम पूज्य संत गहीरा गुरु महाराज के नाम से सामरी में फ़ुटबॉल मैच हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड कुसमी सामरी के द्वारा इस मैच का आयोजन किया गया है , सभी खिलाड़ी को खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए , दोनों टीम को बधाई देते हुए इनके उज्वल भविष्य की कामना की गई, चिंतामणि महाराज द्वारा यह कहा गया कि कोरवा जन जाति , बिरजिया जनजाति के युवा खिलाड़ियों के द्वारा भी इस खेल में भाग लिया गया है यह बहुत ही खुशी की बात है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जन मन प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सभी पहुँचविहीन ग्राम पंचायत में सड़क , बिजली, पानी, स्कूल , सहित अन्य प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है सरकार की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है , परमपूज्य गहीरा गुरु महाराज के आदर्शो पर हम सभी को हमेशा चलना चाहिए , जिससे जीवन में हमेशा हम सभी को सुख मिलता रहेगा , आज उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर हम सभी चल रहे है जिससे उनका आशीर्वाद हम सभी को मिल रहा है , व्यस्तता के कारण मैं सामरी में ज्यादा दौरा नहीं कर पाता हूं , संसदीय क्षेत्र लम्बा होने के चलते सभी जगह दौरा करना जरूरी हो जाता है, मेरा ऐसा प्रयास रहेगा कि सामरी के विकास कार्य हेतु कभी किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देने की बात कही गई।





0 Comments