खबर का असर सांसद ,विधायक ,कलेक्टर,एवं जनप्रतिनिधि के निर्देश पर सोनपुर ग्राम पंचायत के बरपानी पहुंचे पी एच ई के एस डी ओ सहित जनपद उपाध्यक्ष अशोक सोनी।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।

बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुर के बरपानी में ग्रामीणों द्वारा शुद्ध पेय जल पीने के पानी को लेकर नाला, नाली, तालाब के गंदे पानी पीने की मजबूरी के संबंध में मीडिया से चर्चा करते हुए बोर खनन की मांग की गई थी , जिस पर पहल करते हुए हरिभूमि समाचार पत्र एवं आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर पोर्टल समाचार में पानी के पीने की इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया |

जिसके चलते आदिवासी सुदूर अंचल में ग्रामीण क्षेत्र में इस समस्या को गंभीरता से ध्यान में रखते हुए सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जनपद पंचायत कुसमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पी एच ई कुसमी के एस डी ओ, को तत्काल निर्देशित करते हुए ग्रामीण जनता की इस गंभीर समस्या को हल कराने हेतु पहल की गई, जिस पर पहल करते हुए आज दिनांक 7/11/25 को पी एच ई विभाग के एस डी ओ केरकेट्टा , जनपद पंचायत कुसमी के जनपद उपाध्यक्ष अशोक सोनी सोनपुर ग्राम पंचायत के बरपानी ग्राम में पहुंच कर वहां पर उपस्थित ग्रामीण जनता की समस्या सुनी गई,ग्रामीण जनता द्वारा बताया गया कि आज आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बाद भी हमलोंगो को शुद्ध पेय जल नसीब नहीं हो पा रहा है , ग्राम पंचायत के हम सभी ग्रामीण जनता काफी परेशान है , सड़क की समस्या का हल प्रधान मंत्री जन मन योजना के तहत हल हो गई है , बोर मशीन आने जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है , गिट्टी से भरी हाइवा इस सड़क में आना जाना कर रहा है , हम लोगों को बोर खनन करवा दिया जाता तो बहुत अच्छा रहता , साथ ही छोटे छोटे बच्चों के पढ़ने के लिए आंगनवाड़ी भवन का कार्य 5 वर्ष से अधूरा पड़ा है , कोई देखने ताकने वाला नहीं है , ठेकेदार द्वारा आंगनवाड़ी की राशि निकालकर गमन कर दिया गया है , जिसके चलते छोटे छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी भवन नहीं होने के चलते किराए के मिट्टी के घर में पढ़ाई करने हेतु जाना पड़ रहा है,हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, सौर ऊर्जा से किसी प्रकार हमलोग रात्रि में लाइट जलाकर काम चला रहे है , हमलोंगो के ग्राम में लाइट भी नहीं है , इन सभी समस्याओं का हल कर दिया जाता तो हम लोगों की परेशानी दूर हो जाती ।

एस डी ओ पी एच ई केरकेट्टा कुसमी । 

इस संबंध में मौके पर उपस्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कुसमी के एस डी ओ केरकेट्टा द्वारा यहां के ग्रामीण जनता की समस्या को सुनकर तत्काल एक दो दिन के अंदर विभाग की ओर से एक बोर खनन कराने की बात कही गई|

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सब इंजीनियर तिर्की ।

प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के सब इंजीनियर तिर्की द्वारा उपस्थित क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत होने के बाद मीडिया से चर्चा करते समय बताया गया कि यहां सड़क का निर्माण का कार्य डबलू बी एम का पूर्ण कर दिया गया है बोर मशीन आने जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है|

जनपद उपाध्यक्ष अशोक सोनी कुसमी ।

कुसमी जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष अशोक सोनी चुकी ये इस क्षेत्र से निर्वाचित जनपद सदस्य भी है यहां की इस पीने के पानी की गंभीर समस्या से अवगत होकर तत्काल कल से एक कुआं खुदाई कराने का आश्वाशन देते हुए तत्काल कुआं खोदने की बात कही गई। जिसका भुगतान जनपद पंचायत कुसमी से कराने की बात कही गई ,साथ इनके द्वारा ग्रामीण जनता के समस्याओं को सुनकर बारी बारी से एक एक समस्या का निराकरण कराने की बात कही गई , यहां पर 5 वर्षों से निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का राशि आहरण कर निर्माण एजेंसी द्वारा आज तक आंगनवाड़ी भवन नहीं बनाए जाने पर खेद प्रकट करते हुए संबंधित एजेंसी के माध्यम से तत्काल भवन निर्माण का कार्य को चालू कराने की बात कही गई ।

सरपंच ग्राम पंचायत सोनपुर कुंवर साय राम ।

ग्राम पंचायत सोनपुर के सरपंच कुंवर साय राम द्वारा ग्रामीण जनता की समस्या को हल कराने की बात कहने पर उपस्थित अधिकारी /कर्मचारी जन प्रतिनिधिगण को सहृदय धन्यवाद देते हुए तत्काल इस ग्राम पंचायत की समस्याओं को निराकरण कराने की बात को सुनकर दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

5 वर्ष से अधूरा निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन नींव तक।

आज के इस बरपानी ग्राम में ग्रामीण जनता के बीच पी एच ई विभाग के एस डी ओ केरकेट्टा, जनपद पंचायत कुसमी के जनपद उपाध्यक्ष अशोक सोनी, वरिष्ठ संवाददाता एवं भाजपा नेता राकेश भारती, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के सब इंजीनियर तिर्की ग्राम पंचायत के सरपंच सहित ग्राम पंचायत के ग्रामीण जनता उपस्थित होकर ग्रामीण जनता की समस्या सुनी गई ।

Post a Comment

0 Comments