सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा की मुख्य आतिथ्य में कुसमी कृषि मंडी में की गई धान खरीदी की शुरुआत ।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।

सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा की मुख्य आतिथ्य एवं कुसमी एस डी एम करुण डहरिया के मार्गदर्शन में कुसमी कृषि मंडी प्रांगण में शासन के नियमानुसार आज 15 नवंबर को धान खरीदी की शुरुआत की गई, जिसमें सर्वप्रथम गणेश भगवान एवं लक्ष्मी मां के छाया चित्र पर पुष्प माला, अर्पित करते हुए पूजा अर्चना के साथ धान खरीदी की शुरुआत की गई । 

जिसमें कुसमी नगर पंचायत के किसान विनोद कुमार से सर्वप्रथम 40 किलो 700 ग्राम की धान की बोरी को तौलकर धान खरीदी की शुरुआत की गई।

आज के इस कुसमी कृषि मंडी प्रांगण में धान खरीदी के समय सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा सहित , जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनि निकुंज , कुसमी एस डी एम करुण डहरिया, कुसमी तहसीलदार रोकी एक्का, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी अभिषेक पांडेय, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती भगत, नगर पंचायत उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल, जनपद उपाध्यक्ष अशोक सोनी,मंडी सचिव के ठाकुर , भाजपा मंडल अध्यक्ष शशि टोप्पो ,भाजपा के वरिष्ठ नेता जन्मजय सिंह, उमेश्वर ओझा , राकेश भारती, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह पैकरा, राजेश्वर गुप्ता, पारस पाल, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष अरुण गुप्ता , इंदर निकुंज , रुदन बघेल , सहित काफी संख्या में ग्रामीण जनता एवं कृषक उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments