सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा के नेतृत्व में किसान संघ के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की गई सौजन्य भेंट मुलाकात ।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी / बलरामपुर ।

सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा के नेतृत्व में कुसमी / शंकरगढ़ के किसान संघ के अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष सहित क्षेत्र के जन प्रतिनिधिगण द्वारा छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास स्थान रायपुर में पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात कर क्षेत्र के किसानों की समस्याओं के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया|

आज के इस भेंट मुलाकात में सामरी क्षेत्र के किसान के साथ साथ सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा कुसमी / शंकरगढ़ विकासखंड अंतर्गत सहकारी बैंक के कर्मचारियों के द्वारा बिना लोन लिए किसान के खाते में लोन की राशि होना बताया गया है तथा किसानों के खाते में एक लाख दो लाख ऋण होना बताया जा रहा है, जिससे किसानों का खाता को होल्ड कर दिया गया है, जिससे किसानों के खाते में ऋण होने के कारण इस वर्ष न तो किसान खाद विज ले पाए न ही उन्हें खाद विज बैंक द्वारा दिया गया , जिससे किसान इस वर्ष हुए धान की फसल कृषि उपज मंडी में नहीं बेच पा रहे है , कुसमी / शंकरगढ़ के सहकारी बैंक में फर्जी तरीके से लगभग 25/से 30 करोड़ रुपए की राशि किसानों के खाते में दिखने से इस क्षेत्र के किसान काफी परेशान है , शासन की योजनाओं का लाभ से वंचित हो रहे है , किसानों द्वारा रायपुर में सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास पहुंच कर अपनी समस्याओं को विस्तृत रूप से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अवगत कराया गया|

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की बैंक के उच्च अधिकारी से बात ।

किसानों की इस गंभीर समस्याओं को सुनकर सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा की पहल पर सहकारी बैंक के रायपुर में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी एवं बैंक के डायरेक्टर से तत्काल बात चित करते हुए कुसमी /शंकरगढ़ के किसानो की समस्याओं को तत्काल निराकरण करते हुए बैंक द्वारा लगाए गए किसानों के खाते में होल्ड को तत्काल हटाने की बात की गई । जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना न पड़ें।

आज के इस मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास स्थान में सौजन्य मुलाकात करने में सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा के नेतृत्व में किसान संघ के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित होकर अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत कराए , जिसके निराकरण हेतु मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल पहल की गई , जिससे क्षेत्र के किसानों मे खुशी की लहर देखने को मिली।

Post a Comment

0 Comments