राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/ बलरामपुर ।
आजादी के 78 वर्ष बाद भी नहीं लग पाया एक भी हैंडपंप, बरसात के दिनों में कुआं में भर जाता है गंदा पानी ।
नेता, मंत्री, प्रशासन मौन कौन है जिम्मेदार ।
बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुर के बरपानी ग्राम में आजादी के 78 वर्ष बाद बीत जाने के बाद आज भी बरपानी ग्राम के लोग गंदे नाला , नाली ,तालाब के पानी को पीने के लिए मजबूर है , जिसके चलते ग्रामीण जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , बरपानी के ग्रामीण जनता प्रतिदिन सुबह / दोपहर /सायं काल में अपने अपने घर से बर्तन लेकर छोटे छोटे बच्चों के साथ नाला नाली तालाब के गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है , इनका सुध लेने वाला आज तक कोई भी नेता, मंत्री , प्रशासन द्वारा यहां हैंड पंप, या पक्का कुआं नहीं खुदवाया गया है, साथ ही अभी तक इस ग्राम पंचायत में लाइट की भी व्यवस्था नहीं है , सौर ऊर्जा से किसी भी प्रकार से कार्य चला रहे है , ग्राम पंचायत से 2 किलोमीटर की दूरी तय कर पीने का पानी लेने हेतु जाने के लिए ग्रामीण जनता है मजबूर ।
जिसके चलते इस आदिवासी सुदूर ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले ग्रामीण जनता आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज भी हमेशा नाला , नाली ,तालाब का गंदा पानी पीने से अनेकों प्रकार के रोगों से ग्रसित रहते है |
जबकि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मूलभूत सुविधा के अंतर्गत सड़क, बिजली , पानी , स्कूल की व्यवस्था कराने में करोड़ों रुपए ग्रामीण इलाकों के लिए खर्च किया जा रहा है । ग्रामीण जनता को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य में प्रशासन की अहम भूमिका होती है ।






0 Comments