विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुसमी द्वारा संकुल केंद्र प्रभारियों की ली गई बैठक ।

 राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।

कुसमी विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज गुप्ता सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नंदलाल कुमार गुप्ता द्वारा दिनांक 3/11/25 को संकुल केंद्र घुटराडीह , जवाहर नगर,कोरंधा , सुरबेना, पाकरडीह , 4 संकुल केंद्र प्रभारियों के बैठक के साथ साथ शिक्षकों की बैठक ली गई , जिसमें स्पष्ट रूप से दिशा निर्देश देते हुए यह कहा कि विद्यालय में 100 प्रतिशत छात्र /छात्राओं की उपस्थिति हो , मध्यान भोजन। मीनू के अनुसार प्रतिदिन छात्रों को दिया जाए ,शिक्षकों की उपस्थिति भी प्रति दिन विद्यालय में होना अनिवार्य हो, परीक्षा की तैयारी करवाते हुए विद्यालय में बच्चों को सामान्य ज्ञान की जानकारी देना प्रतिदिन सुनिश्चित करे।

यह जानकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुसमी मनोज गुप्ता द्वारा कोरंधा हाई स्कूल विद्यालय के प्रांगण में संकुल क्षेत्र के प्रभारियों की बैठक लेकर दी गई साथ ही शासन द्वारा दिए गए समय समय पर दिशा निर्देश की जानकारी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

आज के इस बैठक में विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज गुप्ता, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नन्द लाल गुप्ता सहित उस क्षेत्र के सभी संकुल प्रभारी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments