सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा अपने एक दिवसीय भेंट मुलाकात भ्रमण कार्यक्रम के तहत कुसमी विकासखंड के सुदूर आदिवासी अंचल के बरपानी /डोंगी पानी आसानपानी पहुंच कर बोर खनन हेतु की गई पूजा अर्चना।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।

कुसमी विकासखंड अंतर्गत सोनपुर ग्राम पंचायत के सुदूर आदिवासी अंचल के बरपानी/ डोंगीपानी एवं आसानपानी ग्राम में पहुंच कर सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा सर्वप्रथम ग्रामीण जनता की मांग पर बरपानी में बोर खनन मशीन की पूजा अर्चना करते हुए बोर खनन के कार्य को शुरू करवाया गया ,जिससे ग्रामीण जनता काफी खुश नजर आए , कई अरसों के बाद ग्रामीण जनता की इस समस्या का निदान होने पर सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा को बरपानी के ग्रामीणों द्वारा धन्यवाद दिया गया ।

अपने एक दिवसीय भेंट मुलाकात भ्रमण दौरा के तहत प्रधानमंत्री जन मन ग्रामीण सड़क योजना के तहत आदिवासी सुदूर अंचल में सड़क निर्माण के कार्यों का निरीक्षण करते हुए सड़क निर्माण की विस्तृत रूप से जानकारी ली गई तथा सही तरीके से आदिवासी सुदूर अंचल में सड़क बनाने की समझाइश उपस्थित अधिकारियों को दी गई , ग्राम पंचायत सोनपुर, धनेशपुर , आसानपानी , डोंगी पानी , घुंघरू पाठ में लगभग सभी जगह झारखंड सीमा तक प्रधान मंत्री जन मन ग्रामीण सड़क योजना के तहत पक्की सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिससे सभी ग्रामीण जनता काफी खुश नजर आए , जगह जगह पर सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा सहित उपस्थित सभी अतिथियों का बाजे गाजे के साथ ग्रामीण जनता द्वारा स्वागत किया गया ।

* मुख्य कार्यपालन अभियंता प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना गोपाल सिंह सिदार।

मुख्य कार्यपालन अभियंता गोपाल सिंह सिदार द्वारा सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा सहित उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनता से चर्चा दौरान बताया गया कि जितने भी सामरी विधान सभा क्षेत्र में प्रधान मंत्री जन मन ग्रामीण सड़क योजना का कार्य कराया जा रहा है यह शासन के द्वारा स्वीकृत किए गए प्राक्कलन के अनुसार गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य कराया जा रहा है, हमारे विभाग के उपयंत्री , एस डी ओ सभी मौके पर हमेशा तैनात रहते है जिनकी उपस्थिति में ये सभी निर्माण कार्य कराया जाता है , समयानुसार मेरा भी हमेशा ऐसे क्षेत्रों में निरीक्षण करने के लिए आवागमन होते रहता है , पांच वर्ष के अंतराल में इस सड़क में किसी भी प्रकार की टूट फूट होती है तो विभाग की देख रेख में ठेकेदार द्वारा इसका मरम्मत कराया जाएगा , सभी सड़को का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है ।

* सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा।

सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा सोनपुर /धनेशपुर हंसपुर पंचायत के सुदूर अंचल डोंगी पानी घुंघरू पाठ में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए बताया गया कि केंद्र की भाजपा मोदी सरकार एवं राज्य की विष्णु देव साय की भाजपा सरकार में सभी जगह जहां कोरवा जनजाति ,आदिवासी जनजाति समुदाय सहित अन्य समुदाय के जाति पहाड़ी इलाकों में निवासरत है वहां तक सड़क , बिजली , पानी, स्कूल , भवन सहित सभी प्रकार की मूलभूत सुविधा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है , पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में चौतरफा विकास हो रहा है, यह भाजपा सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है , देश आजादी के बाद बहुत दिनों तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन इस पहाड़ी इलाकों में कांग्रेस की सरकार द्वारा कुछ भी विकास कार्य नहीं किया गया , जब से भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में बनी तब से सभी जगह काफी विकास हुआ है , शासन द्वारा महतारी वंदन योजना , सहित प्रधान मंत्री आवास, के तहत ग्रामीण जनता को काफी लाभ दिया जा रहा है, आप सभी लोग इसका भरपूर लाभ उठाकर अपना जीवन स्तर को ऊंचा उठाएं । साथ ही ग्राम पंचायत हंसपुर के डोंगी पानी में वहां के ग्रामीण जनता द्वारा पीने की पानी सहित आंगनवाड़ी भवन का आहता निर्माण कराने की मांग करते हुए डोंगी पानी को राजस्व ग्राम घोषित कराए जाने की मांग सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा से की गई जिस पर विचार करते हुए समयानुसार सभी मांगो को पूरा करने का आश्वाशन दिया गया।

आज के इस सुदूर आदिवासी अंचल में भेंट मुलाकात भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा, जनपद अध्यक्ष कुसमी बसंती भगत, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह पैकरा, प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के मुख्य कार्यपालन अभियंता गोपाल सिंह सिदार, उपयंत्री आर के तिर्की ,भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश भारती, देव साय भगत , राजेश्वर यादव, उर्फ डबलू , बालों बाई, भगवती सोनवानी , दुर्गा प्रसाद गुप्ता , मुरली राम सहित प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारी कर्मचारी के साथ साथ सभी जगह काफी संख्या में आदिवासी कोरवा जनजाति आदिवासी समुदाय के व्यक्ति सहित सभी ग्रामवासी उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए।



Post a Comment

0 Comments