राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा एवं जिला पंचायत सदस्य हीरामुनि निकुंज की मुख्य आतिथ्य में आज दिनांक 24/11/25 को कोरंधा हाई स्कूल में सरस्वती साइकल योजना के तहत 142 नग 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत बालिकाओं को वितरण किया गया, आज के इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई, तत्पश्चात मुख्य अतिथि सहित सभी उपस्थित मंचासिन अतिथियों का बारी बारी से विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक /शिक्षिकाओं के द्वारा माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया। मिडिल एवं हाई स्कूल के बालिकाओं के द्वारा बहुत ही मनमोहक संगीत प्रस्तुत की गई जिसपर मनमोहक गीत प्रस्तुत करने पर दोनों टीम के बालिकाओं को सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा नगद 1000/1000 एक एक हजार रुपए की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया ।
आज के इस सरस्वती साइकल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित छात्र /छात्राओं अभिभावक एवं नागरिक गण को संबोधित करते हुए सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष हिरामुनी निकुंज, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विजय भगत द्वारा कहा गया कि छत्तीसगढ़ राज्य बलरामपुर जिला के कुसमी विकासखंड के इस अंतिम छोर पर कोरंधा ग्राम पंचायत स्थित है जहां से झारखंड सीमा लगा हुआ हैं, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष 2003 के बाद जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई तब से इस क्षेत्र का काफी विकास हुआ है , आज भी केंद्र एवं राज्य में भाजपा की सरकार है आज भी सभी जगह सड़क , सिंचाई के लिए बड़े बड़े बांध , पुल ,पुलिया सहित प्रधान मंत्री आवास योजना का निर्माण इस क्षेत्र में काफी तेज गति से हो रहा है ,क्षेत्र के विकास में भाजपा सरकार हमेशा अग्रणी है |
कांग्रेस के शासन काल में भूख ,भय ,एवं भ्रष्टाचार पूरे प्रदेश में व्याप्त था, जो आज भाजपा के शासन काल में काफी सुधार हुआ है , आप सभी बालक /बालिकाएं मन लगाकर पढ़ाई कीजिए , आप सभी के लिए शासन द्वारा निःशुल्क सरस्वती साइकल वितरण किया जा रहा है, ताकि आप सभी दूर दराज से आने जाने वाली छात्राएं समय से विद्यालय आए एवं समय से घर जाकर अच्छे से पढ़ाई करें , सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा पूर्व के समय में पढ़ाई करने की बात को लेकर विस्तृत रूप से उपस्थित छात्र /छात्राओं को बताते हुए अपने खुद की पढ़ाई करने के बारे में विस्तृत रूप से बताया ,तथा यह भी बताया गया कि पहले से अब के समय में बहुत सुधार हो चुका है ,पहले घर से बहुत दूर दूर हाई स्कूल में पढ़ने के लिए हम सभी को घर से जाना पड़ता था, आवागमन हेतु न तो साधन था न ही सही तरीके से सड़क बन पाई थी , पढ़ाई करने के लिए विद्यालय की कमी थी ,जो आज इन सभी प्रकार की कमियों को भाजपा के शासन काल में दूर किया जा चुका हैं, भाजपा सरकार में सभी जगह पढ़ाई करने हेतु जगह जगह पर हाई स्कूल खुल गया है , साथ ही बालक /बालिकाओं के पढ़ाई हेतु शासन द्वारा बहुत सी योजनाओं को लागू की गई है जिससे आप सभी उच्च शिक्षा प्राप्त कर अच्छे नौकरी में जा सकते है , उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए अच्छे से पढ़ाई करते हुए अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होकर अपने जिला , विद्यालय , विकासखंड सहित अपने माता पिता का नाम रौशन करने की सलाह दी गई ।
कोरधा हाई स्कूल में विद्यालय के प्राचार्य चिंतामणि भगत द्वारा सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा से विद्यालय तक पहुंचने के लिए सी सी सड़क निर्माण , विद्यालय में खेल मैदान की व्यवस्था , प्रायोगिक कक्ष की व्यवस्था , अध्ययन कक्ष निर्माण की मांग करते हुए विद्यालय में शौचालय निर्माण कराने की मांग की गई , साथ ही विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराने की भी मांग की गई , जिस पर पहल करते हुए सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा तत्काल शौचायल निर्माण कराने के लिए आश्वाशन दिया गया ,वही विद्यालय में सुगम तरीके से आवागमन हेतु मार्च माह तक सी सी सड़क निर्माण कराने का आश्वाशन देते हुए विद्यालय में भवन की कमी को देखते हुए अतिरिक्त कक्ष की भी व्यवस्था कराने का आश्वाशन दिया गया ।





0 Comments