राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशानुसार कुसमी एस डी एम करुण डहरिया के मार्गदर्शन में अवैध रूप से झारखंड राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य में धान बिक्री करने वाले बिचौलियों पर सख़्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पता चला कि पीताम्बर यादव पिता देवप्रसाद यादव एवं रामेश्वर यादव पिता राधेश्याम यादव दोनों छत्तीसगढ़ सीमा से लगे हुए झारखंड राज्य के ओरसा पाठ जिला लातेहार झारखंड राज्य के निवासी है जिनके द्वारा झारखंड राज्य से 2 वाहन के माध्यम से अवैध रूप से धान को छत्तीसगढ़ राज्य सीमा के अंदर तहसील सामरी जिला बलरामपुर रामानुनगंज में अवैध धान का परिवहन करते हुए पकड़ा गया ।
रामेश्वर यादव के विरुद्ध झारखंड राज्य से अवैध रूप से छत्तीसगढ़ राज्य में धान खपाने की शिकायत लगातार मिल रही थी।किन्तु पकड़ में नहीं आ पा रहा था। कुसमी एस डी एम करुण डहरिया एवं थाना प्रभारी सामरी ने स्थानीय योजना बनाकर एक व्यक्ति को धान लाने के लिए ओरसापाठ,झारखंड भेजा गया , फिर जैसे ही रामेश्वर यादव अपने साथी के साथ दो वाहनों में धान लेकर छत्तीसगढ़ राज्य सीमा में प्रवेश किया कि तहसीलदार सामरी पारस शर्मा एवं थाना प्रभारी सामरी विजय प्रताप सिंह द्वारा दोनों वाहन को जब्त कर पूछ ताछ करने पर किसी भी प्रकार का धान लाने संबंधित मौके पर किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं दिखाया गया , जिसके तहत थाना सामरी में वाहन सहित अवैध रूप से लाए जाने वाले झारखंड राज्य से धान को सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया , अवैध तरीके से लाए जाने धान को पकड़े जाने के दौरान उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के द्वारा अधिकारियों से वाद विवाद कर परिशांति भंग किए जाने पर थाना प्रभारी सामरी द्वारा आज न्यायालय एस डी एम कुसमी के समक्ष इस्तगासा पेश किया गया । जिस पर SDM कुसमी द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों को जेल निरुद्ध किए जाने का आदेश दिया गया। उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध FIR दर्ज करने के लिए मंडी निरीक्षक द्वारा भी नियमानुसार आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
कलेक्टर बलरामपुर राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं कुसमी एस डी एम करुण डहरिया के मार्गदर्शन में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध धान का परिवहन करने वालों पर सतत कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में कुसमी SDM करुण डहरिया द्वारा मीडिया से चर्चा करते हुए बताया गया है कि अवैध धान परिवहन करते हुए पाए जाने पर परिवहनकर्ता एवं उसके सहयोगियों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिन व्यक्तियों को अवैध धान परिवहन करने की सूचना अगर कही से प्राप्त होती है तो उक्त व्यक्ति राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को तत्काल इसकी सूचना देवें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा ।



0 Comments