कुसमी नगर पंचायत के दर्रीपारा वार्ड क्रमांक 14/15 के बिरसा मुंडा चौक में बिरसा मुंडा की मूर्ति का किया गया अनावरण ।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।

बिरसा मुंडा सेवा समिति ग्राम दर्रीपारा कुसमी के तत्वावधान में बिरसा मुंडा की प्रतिमा दिनांक 15/11/2025 स्थापित करने के पूर्व किए जाने वाले अनुष्ठान के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद भगत एवं बिरसा मुंडा सेवा समिति के अध्यक्ष गोवर्धन भगत के अगुवाई में दरी पारा के आस पास बड़े बुजुर्गों एवं युवा युवतियों का जत्था भगवान बिरसा मुंडा की जन्म भूमि ग्राम उलिहातु जिला घुंटी झारखंड से परंपरा अनुसार सामाजिक रीति रिवाज के साथ बिरसा मुंडा के परपोते सुखराम मुंडा द्वारा पूजा अर्चना कर बिरसा मुंडा सेवा समिति दर्रीपारा को बिरसा मुंडा के वंशज के द्वारा पावन भूमि की मिट्टी प्रदान किया गया । जिसे बिरसा मुंडा सेवा समिति के संरक्षक एवं पदाधिकारियों के द्वारा सम्मान पूर्वक स्थापना स्थल पर लाया गया ।

 इस अवसर पर कुसमी नगर में कलश यात्रा निकली गई, जिसका जगह जगह पर क्षेत्र वासियों के द्वारा फूल एवं पुष्प गुच्छों के साथ स्वागत किया गया । कलश यात्रा का संचालन बिरसा मुंडा युवा समिति अध्यक्ष कमलेश लकड़ा के नेतृत्व में पूरा किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन बिरसा मुंडा सेवा समिति उपाध्यक्ष जगमोहन सोनवानी ,उपाध्यक्ष पवन साय, रूप साय, निर्मल खाखा ,सह सचिव राजेश कुमार बड़ा , कोषाध्यक्ष अध्यक्ष रामसाय भगत के सानिध्य में शांति पूर्वक बिरसा मुंडा के मूर्ति का अनावरण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया । आज के इस कार्यक्रम में ग्राम दर्रीपारा से सुशीला लकड़ा किरता राम रघुवीर भगत, वेदांत भारती ,मोहम्मद नईम खान, क्षत्रपति प्रजापति, सहित महिला प्रभाग के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे । 

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी के जन्म स्थल से पवित्र मिट्टी लाने के कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा प्रभाग मानेश्वर टोप्पो, राकेश बारगाह, संदीप तिर्की, भुनेश्वर अगरिया, विकाश लकड़ा, रोहित कुमार, सागर लकड़ा, प्रकाश विश्वकर्मा, करीमन लकड़ा, कविता, बृजेश बखला, बाबूलाल बखला, नंदेश्वर, नीलम तिर्की, शिला बड़ा, माधुरी लकड़ा, सभी का विशेष योगदान रहा।

इस कार्यक्रम में समस्त क्षेत्र वासियों से निवेदन किया गया कि 15/11/2025 को बिरसा मुंडा का आदमकद प्रतिमा बिरसा मुंडा चौक दर्रिपारा में भव्य रूप से स्थापना किया जाएगा ।जिसके चलते कुसमी केटर के समस्त क्षेत्र वासियों द्वारा कार्यक्रम सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए ।

Post a Comment

0 Comments