संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संघ शताब्दी विजयादशमी उत्सव के उपलक्ष्य पर खंड कुसमी के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा कुसमी नगर पंचायत सहित वर्ष शताब्दी के तहत विभिन्न मंडलों में पथ संचलन करते हुए बौद्धिक एवं शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया ।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।


इस कार्यक्रम के तहत  विभिन्न स्थानो में जैसे भूलसीकला, सबाग,नीलकंठपुर सहित कुसमी में हुए आयोजनों में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहते हुए पथ संचलन किए ,संघ के विभिन्न आनुषांगिक संगठनों के सदस्य भी संचलन में शामिल थे।

 इसी क्रम में संघ द्वारा मंगलवार को मंडल कुसमी में पूर्ण गणवेश के साथ पथ संचलन का आयोजन किया गया जिसमें लगभग दो सौ की संख्या में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया घोष वादकों के साथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय से शुरू होकर नगर के बाबा चौक  से कोरंधा रोड व  सामरी रोड शीतला मंदिर होते हुए  पुनः सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय वापस पहुंचा गया , पथ  संचलन के दौरान स्वयं सेवकों के ऊपर  मातृशक्तियों द्वारा कई स्थानों पर पुष्प वर्षा करते हुए  आरती उतारी गईं , वही जगह जगह पर आतिशवाजी करते हुए स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया ।इस बीच  सरगुजा सासंद चिंतामणि महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरमुनी निकुंज, जनपद पंचायत अध्यक्ष कुसमी बसंती भगत ,भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय जायसवाल , विजय गुप्ता , कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता , प्रदेश मंत्री अंकुश सिंह , नगर पंचायत उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल, राजेश्वर गुप्ता , विकेश साहू , दुर्गेश गुप्ता   सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी सहित नगर वाशी सहित ग्राम पंचायत के स्वयं सेवक उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिए ,  पथ संचलन के पश्चात स्वयंसेवक शस्त्र पूजन एवं बौद्धिक सत्र में शामिल हुए जिसे मुख्यवक्ता सरगुजा विभाग संघचालक जलजीत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 2 अक्टूबर को अपने 100 वर्ष पूर्ण  कर रहा है विजयादशमी उत्सव के साथ साथ संघ शताब्दी वर्ष का शुभारंभ होने जा रहा है जिसके साथ संघ के एक वर्ष के कार्यों का शुभारंभ भी हो रहा है उन्होंने बताया कि आर.एस.एस. पिछले 100 वर्षों से राष्ट्र के प्रति व्यक्ति निर्माण के लिए निरंतर कार्यरत है,बिना किसी स्वार्थ के राष्ट्र प्रेम संगठन के प्रति समर्पण होना यही इसका  मूलमंत्र है। स्वयंसेवकों के इस  कार्यक्रम को  अध्यक्ष परशुराम शास्त्री के साथ साथ अन्य लोगों ने भी संबोधित किया ।


Post a Comment

0 Comments