छत्तीसगढ़ प्रदेश में बलरामपुर जिले के कुसमी नगर पंचायत में डांस कुसमी डांस के तहत प्रतिभागी बच्चों को दिया जा रहा है पुरस्कार ।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश के बलरामपुर जिला के कुसमी नगर पंचायत अंतर्गत वर्ष 1961 से स्थापित किए गए दुर्गा पूजा समिति दुर्गा चौक कुसमी में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी DKD के तहत रजिस्ट्रेशन के माध्यम से कम समय में क्षेत्र के प्रतिभागी बालक / बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु उनके कला को निखारने हेतु DANCE KUSMI DANCE सीजन 08 का आयोजन दुर्गा पूजा समिति दुर्गा चौक कुसमी में किया गया है, इस वर्ष डांस कुसमी डांस सीजन 8 में सीनियर ग्रुप में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु क्रमशः 11000 हजार ,7100 एवं 5100 रुपए का पुरस्कार सांसद सरगुजा चिंतामणि महाराज,के द्वारा जूनियर ग्रुप में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः 11000 हजार 7100 सौ एवं 5100 की राशि का पुरस्कार सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा, सीनियर सोलो ग्रुप में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः 7100 सात हजार एक सौ 5100 सौ एवं 3100 की राशि जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर हिरामुनी निकुंज द्वारा दिया जा रहा है , वही जूनियर सोलो में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार अशोक सोनी जनपद उपाध्यक्ष कुसमी के द्वारा 7100 सौ , 5100 सौ 3100 सौ रुपए का पुरस्कार देने के साथ साथ इनके डांस गुरु कोरियाग्राफर को प्रथम , द्वितीय,एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को नगर पंचायत उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल कुसमी ,जनपद अध्यक्ष बसंती भगत,कुसमी , लक्ष्मण सिंह पैकरा विधायक प्रतिनिधि,सहित अमर गुप्ता पुरस्कृत किया किया जा रहा है ,इस वर्ष में डी के डी के प्रतिभागी नगर पंचायत एवं विकासखंड के अलग अलग ग्राम पंचायत के साथ साथ सूरजपुर , प्रतापपुर ,अंबिकापुर ,बिलासपुर के प्रतिभागी बच्चे बढ़ चढ़ कर भाग लिए है ।इस वर्ष इस पूरे कार्यक्रम में कुल 60 कार्यक्रम हेतु 109 प्रतिभागी बच्चे भाग लिए है ।

कुसमी सहित पूरे बलरामपुर सरगुजा संभाग में डांस कुसमी डांस के इस कार्यक्रम को सभी लोगों द्वारा सराहा जा रहा है ।

इस वर्ष कुसमी नगर पंचायत में कुल 04 जगह पर भव्य रूप से दुर्गा पूजा बड़े ही धूम धाम मनाया जा रहा है।

कुसमी में मां दुर्गा पूजा समिति दुर्गा चौक कुसमी , मां समलेश्वरी पूजा समिति सब्जी मंडी कुसमी , मां शीतला मंदिर कुसमी , सहित मां भवानी पूजा समिति सामरी , रोड ग्राम पंचायत सबाग , ग्राम पंचायत कमलापुर सहित पूरे कुसमी विकास खंड में अन्य, अन्य जगहों पर बड़े ही धूम धाम से मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है । 

मां दुर्गा पूजा समिति दुर्गा चौक कुसमी के अध्यक्ष जन्मजय सिंह ,सहित इस पूरे डी के डी कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनल सिन्हा, दीपक सिन्हा सहित दुर्गा पूजा समिति दुर्गा चौक कुसमी के समस्त पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान मिल रहा है ।जिससे इस वर्ष पूजा पाठ में दुर्गा पंडाल दुर्गा चौक कुसमी में काफी संख्या में क्षेत्र के लोग इस कार्यक्रम को देखने के लिए दूर दूर से रात्रि 7 बजे से 12 बजे रात्रि तक इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठा रहे है।

इस पूरे DKD कार्यक्रम में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में निर्णायक मंडली के रूप में उड़ीसा के रहने वाले सांस्कृतिक रूप में रुचि रखने वाले 2 जज उड़ीसा से बुलाए गए है वही एक कुसमी की महिला प्रीति साय को जज के रूप में यहां पर हो रहे सम्पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम को सही रूप से प्रस्तुत करने पर निर्णायक के रूप में जज की भूमिका निभा रहे हैं, इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्गा पूजा समिति दुर्गा चौक कुसमी के समस्त पदाधिकारीगण के साथ साथ सभी स्थाई सदस्य सहित कुसमी नगरवासियों का सराहनीय योगदान मिल रहा है, जिसके चलते इस कार्यक्रम में प्रतिदिन भंडारा का आयोजन किया गया है, जिसमें काफी संख्या में प्रतिदिन क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तगण भंडारा का प्रसाद ग्रहण करते हुए डी के डी कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठा रहे हैं,इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक सिन्हा द्वारा किया जा रहा है ।

Post a Comment

0 Comments