सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा की अथक प्रयास से कुसमी बिनगंगा जलाशय को मिली 25 करोड़ 41 लाख 42 हजार की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति ।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।

कुसमी विकासखंड अंतर्गत रातासिली ग्राम के पास बिनगंगा जलाशय योजना जो पूर्व में राशि के बगैर अधूरा पड़ा हुआ था, इस जलाशय योजना के निर्माण हेतु सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा की अथक प्रयास से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 25 करोड़ 41 लाख 42 हजार रुपए की पुनरीक्षित राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है , ज्ञात हो कि इस जलाशय के निर्माण हो जाने पर क्षेत्र के किसानों को आसानी से खेती करने हेतु पानी उपलब्ध हो पाएगी , जिससे खेती करते हुए किसान आत्मनिर्भर होते हुए आर्थिक स्थिति से मजबूत हो सकेंगे , इस जलाशय की प्रशासकीय स्वीकृति मिल जाने पर कुसमी विकासखंड अंतर्गत इस क्षेत्र के किसानों में चारों तरफ खुशी की लहर देखने को मिल रही है , बहुत दिन से यह जलाशय राशि के बगैर अधूरा पड़ा हुआ था |

उम्मीद है कि शासन द्वारा जल्द ही इस जलाशय योजना के निर्माण हेतु निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर इस जलाशय के अधूरे कार्य को पूर्ण कर लिए जाएंगे ।

समाचार के माध्यम से इस क्षेत्र के किसानो द्वारा सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा को इस जलाशय की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कराने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Post a Comment

0 Comments