राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
कुसमी कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय के प्रांगण में सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा की गरिमामई उपस्थिति में कृषि मंडी कार्यालय कुसमी द्वारा किसान मेला का आयोजन किया गया, आज के इस छ ग रजत महोत्सव 2025 के आयोजन में उपस्थित होने पर सर्व प्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर पुष्प माला नारियल अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई , तत्पश्चात सामरी विधायक मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया करते हुए उपस्थित सभी मंचासिन अतिथियों का बारी बारी से पुष्प माला से स्वागत किया गया, आज के इस रजत महोत्सव कार्यक्रम में सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा प्रगतिशील किसानों को श्रीफल साल नारियल भेंट कर सम्मान किया गया , जिसमें 2 किसान कृषि विभाग से 2 किसान उद्यानिकी विभाग से एवं दो किसान पशु चिकित्सालय के किसानो का सम्मान किया गया |

सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा पिछले 25 वर्ष की तुलना करते हुए आज वर्तमान समय 2025 वर्ष के स्वर्णिम सफर की उपलब्धि के बारे में विस्तृत रूप में उपस्थित किसानों को बताते हुए शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर खेती गृहस्थी करते हुए छ.ग शासन की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए उससे लाभ उठाकर अपना जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की बात कही गई|

आज के इस रजत महोत्सव 2025 के अवसर पर कृषि मंडी समिति कुसमी के प्रांगण में मुख्य अतिथि के रूप में सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष हिरामुनी निकुंज,जनपद अध्यक्ष कुसमी बसंती भगत, नगर पंचायत अध्यक्ष कुसमी राजेंद्र भगत, नगर पंचायत उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अशोक सोनी, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह पैकरा, भाजपा नेता जन्मजय सिंह ,उमेश्वर ओझा, केदार गुप्ता , मंडल अध्यक्ष शशि टोप्पो, कंजिया सरपंच पार्वती सिंह, सेमरा सरपंच बिलासो बाई , सहित वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कुसमी रिझन एक्का , समस्त आर ,ई, ओ , कृषि विभाग कुसमी उद्यानिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी के साथ साथ पशु चिकित्सालय विभाग कुसमी के अधिकारी कर्मचारी सहित क्षेत्र के किसान उपस्थित होकर आज के इस 2025 किसान रजत महोत्सव मेला को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए ।
0 Comments