राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/ बलरामपुर ।
कुसमी ।
कुसमी विकासखंड अंतर्गत दीपावली त्यौहार पश्चात ठीक 6 दिन बाद छठ पूजा की शुरुआत बड़े ही धूम धाम से कुसमी नगर पंचायत सहित बिनगंगा नदी कुसमी गजाधरपुर रोड ,सामरी पाठ , ग्राम पंचायत कमलापुर , कटीमा, सहित कुसमी विकासखंड के आस पास के ग्राम पंचायतो में आज डूबते सूर्य को छठ महापर्व करने वाले व्रतधारियों द्वारा देकर अर्घ्य देते हुए छठ महापर्व की शुरुआत की गईं, जहां व्रतधारियों द्वारा डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर आज के दिन पूजा पाठ करते हुए खीर प्रसाद का सेवन कर आज से 48 घंटे तक निर्जला रहकर छठ महापर्व ब्रत की शुरुआत की गई ।
बड़े ही श्रद्धा एवं विश्वास के साथ इस छठ महापर्व को हमेशा से व्रतधारी मनाते आ रहे हैं , यही ऐसा त्यौहार है जिस त्यौहार छठ महापर्व के अवसर पर डूबते हुए सूर्य एवं उगते हुए सूर्य की उपासना करते हुए गंगा जल एवं दूध से सूर्य देवता को ब्रतधारियों अर्घ्य देकर सभी परिवार को मंगलमय रखने की शुभकामना की जाती है , इस छठ महापर्व को सभी जगह ब्रतधारी सहित अन्य लोग बड़े ही धूम धाम से मनाते हैं।
इस ब्रत में ब्रतधारी 48 घंटे तक निर्जला रहकर इस महापर्व को मनाते हैं।
राजा तालाब के पास इस वर्ष छठ महापर्व के अवसर पर की जाएगी गंगा आरती ।
नगर पंचायत कुसमी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नगर पंचायत कुसमी के अध्यक्ष /उपाध्यक्ष सहित समस्त पार्षदगण के अथक प्रयास से इस वर्ष दिनांक 27/ 10/25 की सायं काल एवं दिनांक 28/10/25 के सुबह काल में बनारस से मंगाए गए गंगा आरती करने वाले को व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है , यह कुसमी नगर पंचायत के लिए बहुत बड़ी सौभाग्य की बात है , समाचार के माध्यम से राजा तालाब शिव मंदिर तहसील पारा के पास नगर पंचायत कुसमी सहित आस /पास के नागरिकों से सादर अपील की गई है , की ज्यादा से ज्यादा संख्या में गंगा आरती में उपस्थित होकर श्रद्धालु गण गंगा आरती के समय शामिल होकर पुण्य का भागी बने ।


0 Comments