राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
कुसमी एस डी एम करुण डहरिया द्वारा भूमाफिया एवं फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारकों के विरुद्ध किए जा रहे लगातार कार्यवाही के कारण उन्हें व्यक्तिगत रूप से टारगेट करते हुए लगातार झूठा आरोप लगाया जा रहा है। जिसके तहत शमसुद्दीन अंसारी निवासी भगवतपुर तहसील शंकरगढ़ द्वारा SDM कुसमी करुण डहरिया को झूठे केस में फंसाने की जानकारी प्राप्त होने पर SDM कुसमी करुण डहरिया द्वारा थाना प्रभारी कुसमी को पत्र प्रेषित कर विधिसम्मत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त पत्र की प्रति कलेक्टर बलरामपुर एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को भी प्रेषित की गई है। नियमानुसार किसी व्यक्ति के विरुद्ध झूठा शिकायत या मुकदमा तैयार करना कानूनन अपराध है।अब देखना यह है कि कुसमी पुलिस कितना जल्द इस मामले की जांच करते हुए जांच में किन किन व्यक्तियों की संलिप्तता उजागर करती है ।


0 Comments