राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
बलरामपुर जिला के कुसमी विकासखंड अंतर्गत छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा से लगे ग्राम पंचायत आमटाही , कोरंधा , मदगुरी, नीलकंठपुर ,धनेशपुर झारखंड सीमा से लगे ग्राम पंचायत के रास्ते से एक दो दिन के अंतराल में लोगों के द्वारा बताए जाने के अनुसार मवेशीयो को नशे का इंजेक्शन देकर पिकअप , स्कॉर्पियो सहित अन्य वाहनों में भरकर छत्तीसगढ़ से झारखंड राज्य में बूचड़खाना के लिए तस्करी की जा रही है , ग्रामीणों के द्वारा बताए जाने के अनुसार आज बीती रात लगभग 2 से 3 बजे के करीब कुसमी विकास खंड के ग्राम पंचायत आमटाही के पास जहां से झारखंड सीमा मात्र एक किलोमीटर में लगा हुआ है वहां पर सामरी पुलिस द्वारा रात्रि कालीन गस्त के दौरान देखा गया कि एक पिकअप बहुत ही तेजी से छत्तीसगढ़ के इस ग्राम पंचायत से झारखंड सीमा की ओर जा रही है जिसका पीछा करने पर अज्ञात पिकअप वाहन चालक सहित अन्य मवेशी तस्कर मौके से वाहन खड़ा कर वाहन को छोड़कर वाहन लॉक कर एक मोबाइल छोड़कर मौके से फरार हो गए ,जिसकी जानकारी सामरी पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत आमटाही के विकाश गुप्ता एवं संदीप गुप्ता को सूचना दी गई कि एक पिकअप सीमा पर खड़ी है, जिसमें एक मवेशी बैल भी है , इसकी सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत से उक्त दोनों व्यक्ति रात्रि में 3 बजे ग्राम पंचायत से लगा हुआ एक किलोमीटर झारखंड सीमा के पास पहुंचे, तथा उस पिकअप को दूसरे वाहन से खींचकर सामरी थाना लेकर आए जिसमें पिकअप में एक बैल भी है , फिलहाल सामरी पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है , अगल बगल के ग्राम पंचायत से भी आज कल रात्रि के समय मवेशी तस्कर दरवाजा पर बंधा हुआ मवेशी को खोल कर वाहन में भरकर छत्तीसगढ़ की सरहदी इलाको से झारखंड राज्य में ले जाने में सफलता प्राप्त कर रहे है , जिसके तहत कुछ दिन पहले कुसमी एवं आस पास के ग्रामीण इलाकों से भी बहुत से मवेशी को रात्रि के समय उठा कर झारखंड सीमा बूचड़खाना हेतु मवेशी तस्कर मवेशियों की तस्करी करने में सफल रहे हैं, जिससे ग्रामीण जनता में काफी भय बना हुआ है ।
छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा मे मवेशी तस्करी वाले रास्ते में बेरियर लगाने की ग्रामीण जनता द्वारा की गई मांग ।
समाचार के माध्यम से कुसमी विकासखंड क्षेत्र की जनता द्वारा बलरामपुर कलेक्टर , बलरामपुर पुलिस अधीक्षक से छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा से लगे सभी मुख्य मार्ग में बेरियर लगाकर रात्रि समय में गहन जांच कराने की मांग की है, जिससे ग्रामीण जनता की जान माल के साथ साथ मवेशी तस्करी करने वाले व्यक्तियों को पकड़ कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा सके।



0 Comments