राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/ बलरामपुर ।
कुसमी विकासखंड के ग्राम पंचायत जमीरा के डुमरपाठ विन गंगा उद्गम स्थल से लगभग 1500 की जन संख्या में गंगाजल उठाकर पैदल यात्रा करते हुए भोले शंकर एवं माता पार्वती की प्रतिमा की पूजा अर्चना करते हुए कावर यात्रा लेकर परमपूज्य गहीरा गुरु महाराज एवं माता पूर्णिमा की छाया चित्र के साथ बोल बम का नारा लगाते हुए कैलाश गुफा के लिए जलाभिषेक चढ़ाने हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए पैदल रवाना हुए |
सभी कांवरियों को डूमरपाठ विन गंगा नदी से गंगा जल उठाने के बाद , ग्राम पंचायत जमीरा , गजाधरपुर , सहित अन्य जगहों पर श्रद्धालु भक्तगण द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया , साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर कुसमी के प्रांगण में सभी कांवरियों को भोजन कराया गया, वही रेहड़ा, डीपाडीह सहित अन्य जगहों पर कैलाश गुफा जाने में श्रद्धालु भक्तगण द्वारा जलपान एवं चाय की व्यवस्था की गई है । जिससे कांवरियों को रास्ते किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना न पड़ें।
आज के इस कावर यात्रा कार्यक्रम में बिन गंगा उद्गम स्थल से जल उठाकर कैलाश गुफा जाते समय श्रीकोट आश्रम के श्रद्धालु भक्तगण सहित कुसमी के सभी भक्तगण के द्वारा आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्र के सभी श्रद्धालु भक्तगण का सराहनीय योगदान रहा। इस समय विनगंगा उद्गम स्थल से कैलाश गुफा जाने तक जगह जगह पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है , जिससे कांवरियों को रास्ते में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके ।
0 Comments