कुसमी वन विभाग में सेवा निवृत उप वन परिक्षेत्राधिकारी संतोष यादव को श्रीफल साल भेंट कर दी गई बिदाई ।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी / बलरामपुर ।

आज दिनांक 31/8/25 को वन विभाग कुसमी के वन विभाग के निरीक्षण कुटीर में 62 वर्ष पूर्ण कर सेवानिवृत हुए उप वन परिक्षेत्राधिकारी संतोष यादव को वन विभाग के एस डी ओ आर एस श्रीवास्तव सहित वन परिक्षेत्राधिकारी कुसमी काली राम सहित सभी वन विभाग कुसमी के उपस्थित अधिकारी /कर्मचारियों द्वारा श्रीफल साल सहित गुलदस्ता एवं उपहार भेंट कर बिदाई दी गई। आज के इस विदाई समारोह कार्यक्रम में संतोष यादव सहित उनकी धर्मपत्नी एवं पुत्र सहित अन्य रिश्तेदारों के साथ गुलदस्ता भेंट कर बिदाई दी गई।

आज के इस विदाई समारोह में वन विभाग के एस डी ओ आर एस श्रीवास्तव द्वारा अपने उद्बोधन में उप वन परिक्षेत्राधिकारी संतोष यादव सहित उपस्थित उनके पूरे परिवार को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में हमेशा खुशहाल रहने की बात कही गई , इनके द्वारा यह कहा गया कि आज के समय में अच्छे से नौकरी करते हुए सेवानिवृत हो जाना यह सबसे बड़ी बात है |

संतोष यादव अपना पूरा जीवन ईमानदारी से वन विभाग में नौकरी करते हुए सभी के साथ कुशल व्यवहार निभाते हुए आज 62 वर्ष की नौकरी पूर्ण करते हुए सेवानिवृत हो रहे है । ये एवं इनका सपरिवार हमेश खुश रहे ऐसी प्रार्थना ईश्वर से करते हुए इन्हें खुशहाल रहने की शुभकामनाएं देता हूं ।

आज के इस सेवानिवृत विदाई समारोह कार्यक्रम में एस डी ओ वन विभाग रवि शंकर श्रीवास्तव, वन परिक्षेत्राधिकारी कुसमी काली राम, उप वन परिक्षेत्राधिकारी जाफर हुसैन, वन दरोगा नंदलाल कुजूर ,देवेश जेरी , विश्वनाथ भगत ,वनवीर राम ,कामेश्वरी कुजूर , चंदा सहित वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे ।



Post a Comment

0 Comments