कंजिया से कुसमी आते समय कंजिया रोड में अज्ञात बोलेरो के टक्कर मारने से मृतक की हुई मौत ।

बलरामपुर कलेक्टर एवं कुसमी एस डी एम करुण डहरिया के निर्देश पर कुसमी तहसीलदार रोकी एक्का द्वारा मृतक के परिवार मुन्नी बाई को 25000 रुपए की दी गई तत्कालीन सहायता राशि ।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।

कुसमी विकासखंड के नगर पंचायत सिमा से लगे हुए ग्राम पंचायत कंजिया से राजकुमार नगेशिया पैदल चलकर कंजिया से कुसमी तरफ आ रहा था , तेज रफ्तार गति से आ रही अज्ञात बोलेरो चालक द्वारा कंजिया निवासी राजकुमार नगेशिया पिता विशुन उम्र लगभग 47 वर्ष निवासी कंजिया को टक्कर मार दी गई , जिससे राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे कुसमी अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर रूप से चोट लगने पर डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया , 

कंजिया ग्राम पंचायत के ग्रामीण जनता द्वारा कंजिया बाई पास सड़क से बॉक्साइट की खाली वाहन चलने के चलते ऐसी दुर्घटना हुई है, इसके चलते इस बाई पास सड़क से बॉक्साइट ट्रक को नहीं चलाने की मांग करते हुए हिंडालको द्वारा बाई पास सड़क निर्माण कराने की मांग करते हुए वर्तमान समय में इस मार्ग से खाली बॉक्साइट ट्रक नहीं चलाने की मांग की गई , इस घटना की जानकारी होने पर तत्काल मौके पर कुसमी एस डी एम करुण डहरिया सहित थाना प्रभारी पहुंच कर मामले को शांत कराया गया , एवं आज मृतक की शव का पोस्टमार्टम होने के पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मृतक के घर पहुंच कर कुसमी तहसीलदार रोकी एक्का, ग्राम पंचायत सरपंच पार्वती सिंह , जनपद उपाध्यक्ष अशोक सोनी, भाजपा नेता भरत सेन सिंह , राकेश भारती , इंद्र देव निकुंज अजय प्रताप सिंह, सहित ग्रामीण जनता की उपस्थिति में मृतक के परिवार को 25000 पच्चीस हजार रुपए की तत्कालीन सहायता राशि प्रदान की गई ।

ग्रामीण जनता द्वारा कुसमी तहसीलदार को लिखित में ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल बाई पास सड़क निर्माण कराने की मांग करते हुए इस मार्ग से खाली बॉक्साइट की ट्रकों को नहीं चलाए जाने की मांग की गई है , इनके द्वारा कुसमी तहसीलदार से यह भी मांग की गई है कि जबतक अज्ञात बोलेरो का पता नहीं चल जाता है, तथा बाई पास सड़क निर्माण को लेकर हिंडालको से चर्चा नहीं किया जाता है तब तब तक इस मार्ग से बॉक्साइट की खाली ट्रक को हम सभी ग्रामवासी इस मार्ग में नहीं चलने देंगे । अभी वर्तमान में सभी बॉक्साइट परिवहन करने वाले खाली ट्रक कुसमी से अंबिकापुर मार्ग में सड़क किनारे खड़ी देखने को मिल रही है । जिस पर पहल करते हुए कुसमी तहसीलदार रोकी एक्का द्वारा यह कहा गया कि इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर इस समस्या का समाधान कराने की बात कही गई ।

अचानक अज्ञात बोलेरो से हुए इस दुर्घटना पूरे ग्रामवासियों में शोक का माहौल देखने को मिला ।

Post a Comment

0 Comments