राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
कुसमी विकासखंड के इदरी में ईश्वरीय लाल खलखो द्वारा इरनियुष बिरजिया के घर में पहुंच कर बिना किसी अनुमति के आज रविवार को चंगाई के नाम पर धर्म परिवर्तन करा रहा था , जिसकी जानकारी मिलने पर युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री भाजपा अंकुश सिंह सहित हिंदू युवा कार्यकर्ताओं द्वारा मौके पर पहुंच कर प्रशासन को इस मामले की जानकारी देते हुए एक हिन्दू परिवार को हिंदू धर्म से ईसाई धर्म परिवर्तन करने से बचा लिया गया , इस मामले की जानकारी होने पर तत्काल कुसमी अनुविभाग अधिकारी राजस्व करुण डहरिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इमानुएल लकड़ा सहित सामरी पुलिस बल मौके पर पहुंच कर इस मामले की जांच कर रही है , जिससे दुबारा इस प्रकार से इस क्षेत्र में हिन्दू धर्म से दूसरे धर्म में चंगाई के माध्यम से ईसाई धर्म में परिवर्तन कराने की कोई भी व्यक्ति हिम्मत न कर पाए ।
इस चंगाई सभा में वन विभाग सामरी का वनरक्षक रामसाय खलखो एवं जनपद पंचायत कुसमी का एक चौकीदार अखिलेश तिर्की के शामिल होने की खबर है , ग्रामीण जनता द्वारा इन शासकीय कर्मचारियों पर भी इस सभा में शामिल होने पर धर्म परिवर्तन करने एवं कराने में सहयोग करने वाले शासकीय कर्मचारियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही समाचार के माध्यम से करने की मांग की है ।



0 Comments