तहसीलदार सामरी शशिकांत दुबे उप कोषालय अधिकारी कुसमी प्रदीप गुप्ता एवं वरिष्ठ लिपिक के.आर.बारी को स्थानांतरण होने पर एस डी एम कार्यालय कुसमी में दी गई स्नेहमिलन विदाई ।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी /बलरामपुर ।

सामरी तहसीलदार शशिकांत दुबे का स्वास्थ्यगत कारणों से सामरी तहसील से रायपुर कलेक्टर जिला रायपुर में स्थानांतरण हुआ है। इसी प्रकार उप कोषालय अधिकारी कुसमी प्रदीप गुप्ता का जिला रायगढ़, एवं वरिष्ठ लिपिक के आर बारी का संभागीय आयुक्त कार्यालय सरगुजा में प्रशासनिक रूप से स्थानांतरण हुआ है। शासन के आदेशानुसार आज उक्त सभी अधिकारी/कर्मचारी को उनके वर्तमान पदस्थापना स्थल से नवीन पदस्थापना स्थल हेतु भारमुक्त किए जाने के उपरांत अनुभाग प्रशासन कुसमी द्वारा स्नेहमिलन कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दिया गया। कुसमी एस डी एम करुण डहरिया द्वारा सभी स्थानांतरित अधिकारी /कर्मचारी को नव पदस्थापना स्थल हेतु शुभकामनाएं दी गई, साथ ही उनके कुसमी अनुभाग अंतर्गत किए कार्यों की प्रशंसा की गई तथा नवीन स्थापना स्थान पर अच्छे से कार्य करने हेतु इनके उज्वल भविष्य की कामना की गई । 

आज के इस स्नेहमिलन विदाई कार्यक्रम में तहसीलदार कुसमी सुनील गुप्ता,नायब तहसीलदार पारस शर्मा, कुसमी सी एम ओ अरविंद विश्वकर्मा,विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुसमी रामपथ यादव, ए बी ओ नन्द कुमार गुप्ता , राजस्व निरीक्षक कुसमी ,सहित सभी पटवारी ,सभी कार्यालयीन स्टाफ, अधिवक्ता श्रवण दुबे, सहित समस्त दस्तावेज लेखकगण एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments