राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
कुसमी जनपद सभाकक्ष में आज दिनांक 07/07/2025 को कुसमी में पंचायत सचिव दिवस का आयोजन कुसमी सचिव संघ द्वारा किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्षा कुसमी बसंती भगत , कुसमी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अशोक सोनी , विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत सदस्य संतोष राम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी अभिषेक पांडेय , जनपद पंचायत कुसमी, राजेश्वर गुप्ता , पारस पाल , देवसाय भगत , पंचायत निरिक्षक धनीराम भगत वरिष्ठ करारोपण अधिकारी महेश बुनकर सरपंच साथीगण ,सहित जनपद कार्यालय कुसमी के समस्त अधिकारी /कर्मचारीगण एवं जनपद पंचायत कुसमी के सचिव संघ परिवार सम्मिलित होकर आज के इस सचिव दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा ,कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित मंचासिन अतिथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र में दीप प्रज्वलित कर पुजा अर्चना की गई ।
सचिव संघ की ओर से समस्त अतिथियों का फुल माला एवं गुलदस्ता तथा श्री फल साल देते हुए साथ ही महिला सचिव के द्वारा सभी मंचासिन अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया । तत्पश्चात मंचासिन अतिथियों के द्वारा केक काटकर सचिव दिवस की खुशिया का मनाया गया ।
सचिव संघ के अध्यक्ष सूरज मल सोनी के द्वारा सचिव दिवस के संबंध में जनपद सभाकक्ष कुसमी में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई ।इस पंचायत दिवस सभा को उपस्थित मुख्य अतिथियो के द्वारा भी संबोधित किया गया ,जिसमें जनपद अध्यक्षा बसंती भगत ,जनपद उपाध्यक्ष अशोक सोनी , के द्वारा बताया गया कि सचिव के बिना ग्राम पंचायत के विकास की परिकल्पना नहीं कि जा सकतीं , सचिव ही एक ऐसा धुरी है जिसे पंचायत के सभी व्यक्ति की जानकारी रहतीं है ,साथ ही शासन की समस्त योजना को धरातल पर विकास कार्य करने में सराहनीय पहल रहती है |
हम सभी को मिलकर जनपद पंचायत कुसमी को अग्रणी बनाने में भरपूर कोशिश रहेगी , हम सभी सचिव परिवार संघ के साथ के साथ है आज के इस पंचायत दिवस के अवसर पर मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि मंच से ही जिन सचिव साथियों का वेतन किसी भी कारण से रुके हुए हैं उन्हें संबंधित लिपिक संदिप सिन्हा को तत्काल बनाने के निर्देश दिए गए , जिससे सचिव संघ के किसी भी सदस्य को आर्थिक परेशानियों से जूझना न पड़े|





0 Comments