राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 01 के अथक प्रयास से कई वर्ष से पुराना खराब ग्राम पंचायत भवानीपुर उर्फ महकेपी का हैंडपंप को मैकेनिक बुलाकर सुधार करवाया गया, जिससे महकेपी ग्राम पंचायत सती पारा के ग्रामीण जनता में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला , मीडिया से चर्चा दौरान नमीता बड़ा द्वारा बताया गया कि कई वर्षों से यह हैंडपंप खराब की स्थिति में पड़ा हुआ था।
ग्रामीण जनता को पेय जल हेंतु काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते मेरे द्वारा इस ओर पहल करने पर आज इस हैंडपंप को मैकेनिक बुलाकर सुधार करवाया गया , जिससे ग्रामीण जनता काफी खुश है , भविष्य में जहां भी मुझे अपने क्षेत्र की जनता के लिए विकास कार्य हेतु आवाज उठाना पड़ेगा तो आवाज उठाऊंगी ,तथा इस क्षेत्र का हमेशा विकास कार्य करूंगी ।



0 Comments