गलफुल्ला नदी से गंगा जल उठाकर श्रद्धालु भक्तगण द्वारा राजा तालाब शिव मंदिर में किया गया जलाभिषेक ।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/ बलरामपुर ।

आज दिनांक 21/7/25 को कुसमी नगरवासियों के द्वारा सुबह 6 बजे जशपुर रोड कुसमी गलफुल्ला नदी से गंगा जल उठाकर लगभग 2 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर राजा तालाब तहसील पारा ऊपर कुसमी शिव शंकर मंदिर में 8:00 बजे सुबह में जलाभिषेक किया गया |

इस वर्ष यहां प्रथम कावर यात्रा की शुरुआत भक्त जनो के द्वारा करते हुए बोल बम का नारा लगाते हुए कीर्तन भजन करते हुए शिव शंकर मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक किया गया , जिसमें लगभग महिला एवं पुरुष कांवरिया की संख्या लगभग 40 थी उम्मीद है,

 अगले वर्ष इस वर्ष से भी ज्यादा संख्या में इस कावर यात्रा में भक्त जन सम्मिलित होकर इस श्रावण की पवित्र माह में भक्तिमय के साथ जलाभिषेक करने के लिए आगे आयेगे ।

इस कावर यात्रा से चारों तरफ भक्तिमय का माहौल देखने को मिला ।

Post a Comment

0 Comments