छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ द्वारा जिला मुख्यालय बलरामपुर में किया गया एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल ।

 राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।

 आज दिनांक 20/7/25 दिन रविवार को बलरामपुर जिला मुख्यालय बुधवारी बाजार में छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के कर्मचारी द्वारा जिला स्तरीय सांकेतिक धरना का प्रदर्शन बलरामपुर जिले में शांतिपूर्ण तरीके से किया गया ।

इनका एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर किया गया जिसके तहत राज्य की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम ज्ञापन सौंप कर दो मांगे रखी गई है ,जिसमें पहली मांग नियमित वेतन वृद्धि एवं वेतन निर्धारण तथा दूसरी मांग शिक्षा विभाग में संविलियन एवं नियमितीकरण करने की मांग की गई है ।

आज स्वामी आत्मानंद विद्यालय बलरामपुर जिला के सभी संविदा कर्मचारी आज मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से मांग को करते हुए एक दिवसीय सांकेतिक धरना पर बैठे हुए हैं, धरना पर बैठे हुए स्वामी आत्मानंद विद्यालय के संविदा कर्मचारी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से निवेदन करते हुए अपनी मांगों को पूरी करने की अपील की है , जिसके तहत इस महंगाई के समय में सभी संविदा शिक्षकों एवं कर्मचारियों को वेतन संबंधित परेशानियों का सामना करना न पड़ें। आज के इस एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के समस्त संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित हुए ।



Post a Comment

0 Comments