राजस्व मामलों में सुनियोजित तरीके से SDM कुसमी को किया जा रहा बदनाम ।

 राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।

SDM कुसमी करुण डहरिया विगत 1.5 वर्ष से कुसमी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पद पर पदस्थ रहते हुए इनके द्वारा राजस्व मामलों का त्वरित निराकरण करते हुए अवैध कार्य करने वालों के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

 गैर आदिवासी जो आदिवासी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर आदिवासियों को उनके जमीन से वंचित कर रहे थे ऐसे मामलों में इनके द्वारा आदिवासियों के पक्ष में बहुत सारे फैसले सुनाए गए है , जिसके तहत आदिवासी समाज को लाभ मिल रहा है , कुसमी एस डी एम करुण डहरिया द्वारा तहसील कुसमी के ग्राम पंचायत करकली में मुख्य मार्ग के किनारे की जमीन पर 45 घर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए थे ,जिसे शासन के आदेशानुसार राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा हटवाया गया। राजस्व मामलों त्वरित निराकरण करते हुए गरीब जनता को न्याय दिलाने में कुसमी एस डी एम की अहम भूमिका रही है , जिसके तहत पूर्व से लंबित बहुत से मामलों में चले आ रहे राजस्व के प्रकरण का निपटारा बर्तमान समय में समयावधि के तहत किया जा रहा है , साथ ही पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही से अवैध गतिविधि करने वालों व्यक्तियों में भय का माहौल देखने को मिल रहा है।

इसी के परिणाम स्वरूप SDM कुसमी करुण डहरिया की छवि को सुनियोजित तरीके से धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है ,जिसके तहत विगत दिन हुए अवैध वृक्ष कटाई के एक मामले में हुई मोटी रकम के लेन देन संबंधित हुई शिकायत में करुण डहरिया द्वारा वृक्ष कटाई करवाने वाले व्यक्ति से 1 लाख रुपए का अर्थदंड अधिरोपित करते हुए अर्थदंड से दंडित किया गया है ।

 जिसमें शिकायतकर्ता कृष्णा प्रसाद द्वारा शपथ पत्र के माध्यम से उपरोक्त प्रकार की शिकायत करुण डहरिया के विरुद्ध करने से इनकार किया गया है , जिसमें पूर्व में हुई शिकायत में कुसमी एस डी एम बदनाम करने का कोशिश किया गया है ,जबकि आवेदक कृष्णा प्रसाद ने शपथ पत्र निष्पादित कर बताया है कि उसके नाम से किया गया शिकायत झूठा एवं निराधार है। 

वर्तमान समय में कुसमी अनुविभाग के तहत पूर्व से लंबित राजस्व के प्रकरण को कुसमी एस डी एम करुण डहरिया द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए इसका निराकरण किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण जनता सहित आम जनता को काफी राहत मिल रही है ।

Post a Comment

0 Comments