राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कुसमी ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुसमी के अध्यक्ष हरीश मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का आज घेराव किया गया!
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कहा की प्रदेश मे भाजपा सरकार युक्तियुक्तकरण कर 10463 स्कूलों क़ो बंद करने निर्णय लिया गया है ,जिससे 45000 से अधिक शिक्षकों के पद के साथ स्कूलों मे कार्यरत रसोइयों, स्वीपरो तथा महिला स्वयं सहायता समूहों पर प्रभाव पड़ेगा , एक तरफ भाजपा सरकार सुशासन त्यौहार मना रही दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के शिक्षा व्यवस्था चरमराई गई है!
कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कुसमी बस स्टैंड से रैली निकाल कर युक्तियुक्तकरण के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक पहुँचे, रैली दौरान सुरक्षा बल काफी मात्रा में मौजूद रहे । इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सुरक्षा बल द्वारा काफी कार्यालय के पास रोका गया लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कुसमी का घेराव करने में सफल रहे ।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय अधकारी राजस्व कुसमी एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को लिखित रूप से ज्ञापन सौंपा गया!



0 Comments