कुसमी में आधारकार्ड अपडेट करने एवं कराने में हो रही है कुसमी क्षेत्र के ग्रामीण जनता को काफी परेशानी ।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।

बलरामपुर जिला के कुसमी विकासखंड अंतर्गत कुसमी बस स्टैंड के पास मात्र एक जगह पर आधारकार्ड सुधार करने अपडेट कराने में कुसमी विकासखंड के दुरस्त आदिवासी सुदूर अंचल से आने जाने वाले ग्रामीण जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , सुबह से बिना भोजन किए छोटे छोटे बच्चों को लेकर महिलाएं एवं पुरुष आधारकार्ड सेंटर में कुसमी बस स्टैंड पहुंच रहे है फिर भी उनका आधारकार्ड सुधार करने एवं अपडेट करने का कार्य एक ही सेंटर होने की वजह से नहीं हो पा रहा है एक एक व्यक्ति को अपना आधारकार्ड सुधार एवं अपडेट कराने में 2 से तीन दिन 4 दिन तक का समय लग जा रहा है |

 कुसमी में मात्र एक ही आधारकार्ड सुधार करने सेंटर है वहां न तो आम जनता को बैठने के लिए कोई उचित स्थान है न ही पीने के लिए पानी की व्यवस्था है साथ ही गर्मी के समय में जहां ग्रामीण जनता सेंटर में बैठते है वहां पंखा भी नहीं लगा हुआ है , एक एक व्यक्ति से 100 से 200 रुपए की राशि आधारकार्ड सुधार कराने एवं अपडेट कराने में सेंटर प्रमुख द्वारा लिया जा रहा है फिर भी गरीब जनता का काम आसानी से नहीं हो पा रहा है , छोटे छोटे बच्चों को लेकर महिलाएं काफी परेशान नजर आ रहे है |

 समाचार के माध्यम से इस क्षेत्र की जनता द्वारा सरगुजा सांसद ,चिंतामणि महाराज सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा बलरामपुर कलेक्टर सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों से दो से तीन और अतिरिक्त सेंटर आधारकार्ड सुधार करने एवं अपडेट कराने हेतु खुलवाने की मांग की गई है जिससे आसानी से ग्रामीण जनता का कार्य हो सके , जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं समय पर अपना आधारकार्ड सुधारवाकर घर पहुंच सके । या फिर जनपद पंचायत कार्यालय कुसमी में भी ग्रामीण जनता द्वारा आधार कार्ड सुधार करने की मांग की गई है जिससे आसानी से ग्रामीण जनता की आधारकार्ड संबंधित सभी कार्य हो सके ।



Post a Comment

0 Comments