राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल्ही बरगढ़ झारखंड से होते हुए पिपरढाबा छत्तीसगढ़ राज्य के रास्ते से चुनचुना पुंदाग होते हुए महुआडांड़ ले जाते समय पीपर ढाबा ग्राम में पहुंचने पर ग्रामीणों को हुई शंका के आधार पर पूछ ताछ करने पर पता चला कि 03 बैल एवं 03 गाय को चरहु निवासी अजीम अंसारी पिता तबारक अंसारी एवं शाजीर अंसारी द्वारा झारखंड के रहने वाले गरीब आदिवासी को पैसे का लालच देकर मवेशी को खरीद कर खेती करने के नाम पर झूठ बोलकर खरीदते है तथा मवेशी को खदेड़ कर महुआडांड़ होते हुए झारखंड बूचड़खाना ले जाते है इन लोगों के द्वारा हमेशा इस प्रकार का मवेशियों का व्यापार बूचड़खाना ले जाने के लिए किया जाता है , जिसकी सूचना सामरी थाना प्रभारी को मिलते ही सामरी थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर पशु अधिनियम एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मामले को विवेचना में लेकर इस मामले की जांच में जुटी हुई है । सामरी थाना प्रभारी से फोन पर हुई मीडिया से बात चित के दौरान बताया गया कि दोनों आरोपी अभी फरार है खोजबीन जारी है । जल्द ही दोनों आरोपी को पकड़ कर पशु अधिनियम एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।


0 Comments