राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।
सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा आज दिनांक 26/5/25 को कुसमी विकासखंड के ग्राम पंचायत नीलकंठपुर में सुशासन तिहार शिविर में पहुंची , जहां सामरी विधायक उदेश्वरी जिला पंचायत अध्यक्ष हिरामुनी निकुंज , जनपद अध्यक्ष बसंती भगत, जनपद उपाध्यक्ष अशोक सोनी, सहित मंच पर बिराजमान सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं पुष्प माला से स्वागत किया गया , तत्पश्चात विभागवार पहले से ग्राम पंचायत में आए हुए आवेदन के बारे में विस्तृत रूप से उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली गई, जिसमें पहले से कुल 415 आवेदन प्राप्त होना बताया गया, तथा सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा के नीलकंठपुर पहुंचने के बाद मांग एवं समस्या के लिए कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए इस प्रकार कुल 456 आवेदन का निराकरण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा ली गई तथा समय रहते इन सभी समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देश दिया गया , सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा स्वास्थ्य विभाग से जानकारी लेते हुए बर्षात का मौसम आने से पहले ब्लीचिंग पावडर डलवाने का निर्देश दिया , जिससे पीने का पानी शुद्ध रूप से प्राप्त हो सके, साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की समस्त योजनाओं की उपस्थित जन समुदाय की बताते हुए उससे लाभ लेने की बात कही है , भाजपा के शासन काल में सभी जगह चौमुखी विकास होने की बात कही|


0 Comments