सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा किया गया महतारी सदन भवन ग्राम पंचायत सेमरा का भूमि पूजन।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/ बलरामपुर ।

सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा की मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत सेमरा में आज दिनांक 26/5/25 को ग्राम पंचायत सेमरा में पहुंच कर ग्रामीण जनता सरपंच ,पंच, जनप्रतिनिधि के समक्ष पूजा अर्चना करते हुए 25 लाख रुपए की राशि से बन रहे महतारी सदन भवन का भूमि पूजन किया गया । भूमि पूजन पश्चात सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनी निकुंज, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती भगत ,उपाध्यक्ष अशोक सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण सरपंच ग्राम पंचायत सेमरा सहित ग्रामीण जनता के साथ साथ आर ई एस विभाग के एस डी ओ सुदर्शन उरांव, सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा पुष्प माला अर्पित कर स्वागत किया गया ।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी अभिषेक पांडेय द्वारा इस समय पर उपस्थित होकर सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा को पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया ।

सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन में विष्णुदेव साय की भाजपा सरकार में सभी जगह बहुत ही तेजी से विकास कार्य हो रहे है , सामरी विधान सभा में महतारी सदन भवन हेतु मेरे द्वारा सर्वप्रथम प्रस्ताव भेजा गया था , शासन द्वारा सामरी विधान सभा क्षेत्र में 4 महतारी सदन भवन की स्वीकृति दी गई , जिसमें बरियों, राजपुर , शंकरगढ़ , एवं कुसमी में 25 /25 लाख राशि की स्वीकृति मिली है , जिसके तहत आज आप सभी के बीच मैं उपस्थित होकर आज ग्राम पंचायत सेमरा में महतारी सदन भवन का भूमि पूजन कर रही हूं , मुझे उम्मीद है का विभाग के अधिकारी इस भवन को अच्छे तरीके से गुणवत्ता के साथ बनाएंगे,इस भवन के बन जाने से इस क्षेत्र के सभी महतारी मां बहन यहां आकर अपना मीटिंग बैठक कर सकते है , सभी प्रकार की बैठक करने के लिए इस भवन में सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

छत्तीसगढ़ सरकार आप सभी को महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक माह 1000 एक हजार रुपए की राशि आपके खाते में दे रही है , साथ ही सभी जगह पुल , पुलिया , सड़क , सिंचाई हेतु बांध का निर्माण कराया जा रहा है, आप सभी के विकास के लिए विष्णु देव की भाजपा सरकार हमेशा तत्पर है , आने वाले समय में इस क्षेत्र में समुचित विकास कार्य किए जाएंगे ।

आज के इस महतारी सदन भवन भूमि पूजन शिलान्यास कार्यक्रम में सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनी निकुंज, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती भगत, जनपद उपाध्यक्ष कुसमी अशोक सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी अभिषेक पांडेय,विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण पैकरा,सेमरा सरपंच ,मंडल अध्यक्ष शशि टोप्पो ,आर ई एस एस डी ओ सुदर्शन उरांव,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह , सब इंजीनियर अमरेश यादव, अंबष्ट ,वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश भारती, राजेश्वर गुप्ता, इंद्र देव निकुंज , देवसाय भगत , अजय प्रताप सिंह, उपसरपंच , पंच, ग्रामीण जनता सहित नगर निरीक्षक ललित यादव उपस्थित रहे । साथ ही इस कार्यक्रम का सफल संचालन आर ई एस के सब इंजीनियर अमरेश यादव द्वारा किया गया ।

Post a Comment

0 Comments