शंकरगढ़ से झारखंड बरगढ़ जा रही बाराती बस कंठी घाट में अनियंत्रित होकर पलटी , दर्जनों यात्री हुए गम्भीर रूप से हुए घायल।

बस की हालत ठीक नहीं होने के वजह से हुई इस प्रकार की घटना । 

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/ बलरामपुर ।

बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलकोना के सरपंच का यात्री बस बारात लेकर झारखंड के बर गढ जा रही थी, कि अचानक से,चांदो-सामरी के कंठी घाट में,बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस इतनी जर्जर हालत में थी कि, बस पलटने से बस के चीथड़े उड़ गए,वही दर्जनों सवार बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए है। 

घायल सवार बस के बाराती घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चांदो में प्रथमिक उपचार कर जिला अस्पताल बलरामपुर रेफर किया जा रहा है। 


यात्री बस कबाड़ हालत में थीं,जिसका फिटनेस भी परिवहन विभाग द्वारा किया जाना किसी भी स्थिति में यात्रियों के लिए उचित नहीं है,या फिर बस अनफिट होगा जिससे इतनी बड़ी घटना घटित हुई है। लापरवाह बस संचालक सरपंच बस से कमाई के आड़ में, लोगों की जान का परवाह किए बगैर,खराब बस सड़क में दौड़ा रहा है,जिसका जांच कर कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।

घटना की जानकारी मिलते ही चांदो पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायल यात्रियों का मदद करते हुए चांदो प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भेज कर उपचार की व्यवस्था कराई गई ।

Post a Comment

0 Comments