राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/ बलरामपुर ।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार 2025 समाधान शिविर के दौरान ग्रामीण जनता की समस्याओं निराकरण करने हेतु सभी विकास खंड स्तर पर ग्रामीण जनता से आवेदन प्राप्त कर उनका समयानुसार निराकरण किया जाना है , जिसके तहत पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश अंतर्गत समस्त जिला के अंतर्गत सभी विकासखंडों में तहसीलों में ग्रामीण जनता से आवेदन प्राप्त करने पश्चात सभी समस्याओं का निराकरण करने के दौरान आज कुसमी विकासखंड के सुदूर आदिवासी अंचल सबाग में समाधान शिविर का आयोजन शासन द्वारा की गई थी जिसमें आज के इस सुशासन तिहार 2025 समाधान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज शिविर में शामिल होकर ग्रामीण जनता के द्वारा दिए गए आवेदन की जानकारी लेते हुए मौके पर ही कुछ समस्याओं का निराकरण कराया गया । साथ ही आज के इस शिविर में स्वयं सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ग्रामीण जनता के बीच जाकर उन सभी के समस्याओं से अवगत होते हुए समस्याओं का निराकरण करने हेतु उचित निर्देश दिए ।
आज के इस समाधान शिविर में ज्यादातर मूलभूत समस्या के तहत विशेष मांग फौती नामांतरण , प्रधान मंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास की मांग,आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बैंक कुसमी में किसानों के खाते से बैंक के अधिकारी / कर्मचारी द्वारा लाखों की रकम आहरण करने की शिकायत के साथ साथ उनके खाते से गलत तरीके से आहरण राशि करने पर किसानों के खाते में आहरण की गई राशि का समायोजन कराने की मांग, बिजली ,पे जल हेतु बोर खनन की मांग,सहित सड़क एवं विद्यालय निर्माण कराने की मांग की गई,
इन सभी समस्याओं का शासन से समयानुसार निराकरण कराने का आश्वासन सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज द्वारा दी गई साथ ही कुछ समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया गया ,तथा शेष ग्रामीण जनों की मांग को समयानुसार विभाग के माध्यम से समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया।
आज के इस सुशासन तिहार 2025 समाधान शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज सहित जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनी निकुंज, जनपद अध्यक्ष बसंती भगत, जनपद उपाध्यक्ष अशोक सोनी, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य हुमंत सिंह , कुसमी मंडल अध्यक्ष शशि टोप्पो ,कुसमी एस डी एम करुण डहरिया,सामरी तहसीलदार शशिकांत दुबे ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी अभिषेक पांडेय, विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव, वन परीरीक्षेत्राधिकारी , अनुविभागीय अधिकारी आर ई एस ,डॉक्टर संजीव शुक्ला , सुदर्शन उरांव, सब इंजीनियर अमरेश यादव सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित रहे ।





0 Comments