सामरी विधायक उद्देश्वरी पैंकरा द्वारा लगभग 28 करोड़ की लागत से बन रहे भूभका व्यवपवर्तन एनीकट का किया गया भूमिपूजन।

तीन ग्राम पंचायत कंदरी,शाहपुर, धनजी तक पहुंचेगी जलाशय की पानी।

राकेश भारती प्रधान संपादक CG आज की आवाज न्यूज कुसमी/बलरामपुर ।

सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा कुसमी विकासखंड के चांदों तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कंदरी में आज दिनांक 14/5/25 को भूभका व्यवपवर्तन योजना अंतर्गत 2745.35 लाख रुपए लगभग 28 करोड़ की लागत से बनने वाली एनीकट का भूमिपूजन सामरी विधायक उद्देश्वरी पैंकरा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनि निकुंज एवं जनपद पंचायत कुसमी अध्यक्ष बसंती भगत मंडल अध्यक्ष शिव शंकर शुक्ला की गरिमामई उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया ।

भूमि पूजन पश्चात सामरी विधायक ने कहा कि भूभका व्यपवर्तन योजना के तहत एनीकेट निर्माण होने से इस जलाशय के बन जाने पर जलाशय से आसपास के क्षेत्र वासियों को खेती गृहस्थी के लिए हमेशा पानी मिलेगी, जिससे सभी किसानों को खेती करने में काफी आसानी हो जाएगी ।

सामरी विधायक द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि चांदों में व्यावसायिक परिसर एवं महतारी सदन का भी काम जल्द शुरू किया जाएगा, वहीं कंठी घाट में सड़क निर्माण कार्य भी प्रगति पर है ।

आज के इस भूभका व्यपवर्तन जलाशय योजना के भूमि पूजन शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनि निकुंज, कुसमी जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती भगत , मंडल अध्यक्ष शिव शंकर शुक्ला , पूर्व मंडल अध्यक्ष श्यामू सिंह , विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण पैंकरा, ज़िला मीडिया सह प्रभारी अजय यादव, देवसागर गुप्ता,महामंत्री द्वय सतीश भगत अभिषेक गुप्ता ,मुन्नू जायसवाल, अशोक गुप्ता, बैजनाथ बड़ा ,मीना चेरवा ,सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी के साथ साथ ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments